• English
  • Login / Register

पांच बातें जो महिन्द्रा एक्सयूवी300 को बनाती हैं कुछ खास

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2018 05:50 pm । dineshमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 63 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV300 vs Rivals

महिन्द्रा ने हाल ही में सब 4-मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 से पर्दा उठाया है। भारत में इसे फरवरी 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलेगी। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, होंडा एचआर-वी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा। यहां हम लाएं हैं महिन्द्रा एक्सयूवी300 से जुड़ी वो पांच बातें जो कई मामलों में इसे बनाती है कुछ खास और अलग...

7 Airbags

  • सात एयरबैग: भारत में उपलब्ध अधिकांश सब 4-मीटर एसयूवी में ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में सात एयरबैग मिलेंगे। सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में अभी ईकोस्पोर्ट ही ऐसी कार है जिसके टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग दिए गए हैं। एक्सयूवी300 के भी टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए जा सकते हैं। एक्सयूवी300 के सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।

Mahindra XUV300

  • ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल: सेगमेंट में एक्सयूवी300 इकलौती कार होगी जिस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा। सेगमेंट की बाकी कारों में सिंगल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रेग्यूलर ऑटोमैटिक एसी वेंट दिए गए हैं।

Mahindra XUV300

  • रियर डिस्क ब्रेक: सभी सब 4-मीटर एसयूवी में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में ऑल डिस्क ब्रेक मिलेंगे। सेगमेंट में यह इकलौती कार होगी जिस में यह फीचर मिलेगा।

Mahindra XUV300

  • व्हीलबेस
  महिन्द्रा एक्सयूवी300 सैंग्यॉन्ग टिवोली मारूति विटारा ब्रेज़ा टाटा नेक्सन फोर्ड ईकोस्पोर्ट
व्हीलबेस 2600 एमएम (संभावित) 2600 एमएम 2500 एमएम 2498 एमएम 2519 एमएम

Mahindra Marazzo's 1.5-litre diesel engine

  • पावरफुल इंजन: महिन्द्रा एक्सयूवी300 के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक कंपनी ने साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में महिन्द्रा मराज़ो वाला 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। पावर के मामले में एक्सयूवी300 आगे है। मुकाबले में मौजूद टाटा नेक्सन (डीज़ल) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट (पेट्रोल) अभी सबसे पावरफुल कारें हैं। इनकी पावर क्रमशः 110 पीएस और 125 पीएस है।

निष्कर्ष: महिन्द्रा एक्सयूवी300 ना केवल आकर्षक और दमदार होगी, बल्कि इसकी फीचर लिस्ट भी काफी लंबी-चौड़ी होगी। इस में पावरफुल पेट्रोल और डीज़ल इंजन भी मिलेंगे। इसकी सफलता में महिन्द्रा एक्सयूवी500 के एक्सयूवी टैग का भी अहम रोल रहेगा। एक्सयूवी300 की कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई महिन्द्रा थार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience