• English
  • Login / Register

सब-4 मीटर एसयूवी सेल्स रिपोर्टः फरवरी 2024 में टाटा नेक्सन और किया सोनेट को पीछे छोड़ मारुति ब्रेजा फिर बनी नंबर 1 कार

प्रकाशित: मार्च 11, 2024 04:51 pm । स्तुतिमारुति ब्रेजा

  • 271 Views
  • Write a कमेंट

Sub-4m SUVs February 2024 sales

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सात कारें मौजूद हैं जिनमें टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है। पिछले कुछ महीनों में नेक्सन का सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में दबदबा है, लेकिन फरवरी 2024 के सेल्स चार्ट में मारुति ब्रेजा ने इसे पीछे छोड़कर फिर से नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है। पिछले महीने सेगमेंट में 55,000 से ज्यादा कार बिकी, लेकिन जनवरी 2024 की तुलना में सब-4 मीटर एसयूवी कारों की सेल्स 12.5 प्रतिशत से ज्यादा कम रही। यहां देखिए फरवरी 2024 में सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े:

 

फरवरी 2024

जनवरी 2024

मासिक ग्रोथ 

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

मार्केट शेयर (% पिछले साल)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत सेल्स (6 महीने)

मारुति ब्रेजा 

15765

15303

3.01

28.04

27.53

0.51

14527

टाटा नेक्सन 

14395

17182

-16.22

25.6

24.27

1.33

14607

किया सोनेट 

9102

11530

-21.05

16.19

17.15

-0.96

5595

हुंडई वेन्यू 

8933

11831

-24.49

15.89

17.43

-1.54

11355

महिंद्रा एक्सयूवी300

4218

4817

-12.43

7.5

6.64

0.86

4643

निसान मैग्नाइट 

2755

2863

-3.77

4.9

3.8

1.1

2504

रेनो काइगर 

1047

750

39.6

1.86

3.14

-1.28

828

कुल 

56215

64276

-12.54

       

Maruti Brezza

  • मारुति ब्रेजा 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ फरवरी 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार रही। इसका मार्केट शेयर 28 प्रतिशत से ज्यादा है।

  • टाटा नेक्सन फरवरी के सेल्स चार्ट में 14,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही। इसकी मासिक सेल्स में 16 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नेक्सन की कुल सेल्स में नेक्सन ईवी की बिक्री भी शामिल है।

Kia Sonet

  • किया सोनेट अपनी छह महीने की औसत सेल्स के आंकड़ों को पार करने में कामयाब रही। हालांकि, इस एसयूवी कार की मासिक सेल्स में 21 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसका सालाना मार्केट शेयर करीब 1 प्रतिशत कम रहा।

  • हुंडई वेन्यू की फरवरी 2024 में करीब 9000 यूनिट्स बिकी। इस गाड़ी का मार्केट शेयर 16 प्रतिशत के करीब रहा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वेन्यू के सेल्स आंकड़ों में हुंडई वेन्यू एन लाइन के आंकड़े भी शामिल हैं।

Mahindra XUV300

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 पिछले महीने 4,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार करने में सक्षम रही। फरवरी 2024 में यह गाड़ी अपनी 6 महीने की औसत सेल्स को भी छूने में कामयाब नहीं हो सकी। इसका मार्केट शेयर 7.5 प्रतिशत रहा।

  • निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर एसयूवी की पिछले महीने 4,000 यूनिट्स (संयुक्त सेल्स) भी नहीं बिक सकीं। काइगर ब्रेजा के बाद दूसरी एसयूवी कार है जिसकी मासिक सेल्स में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience