कैमरे में कैद हुई नई महिन्द्रा थार
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2018 12:47 pm । raunak । महिंद्रा थार
- 24 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की नई थार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। पुराने मॉडल से यह करीब एक से दो लाख रूपए महंगी हो सकती है। मौजूदा थार की कीमत 9.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से होगा।
कैमरे में कैद हुई थार पुराने मॉडल से ज्यादा चौड़ी है। कार के डेक लिड, डोर और प्लास्टिक व्हील आर्च में मौजूदा मॉडल की झलक दिखाई देती है। कार के आगे वाले हिस्से का डिजायन रैंग्लर से मिलता-जुलता है।
दूसरी जनरेशन की थार को महिन्द्रा के नए मॉड्यूलर लैडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जा सकता है। इसी प्लेटफार्म पर महिन्द्रा की मराज़ो एमपीवी भी बनी है। चर्चाएं हैं कि इसे जल्द लागू होने वाले सेफ्टी नियमों के हिसाब से तैयार किया जाएगा। नई थार में महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाला 2.2 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। स्कॉर्पियो में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। महिन्द्रा थार के मुकाबले में मौजूद फोर्स गुरखा में भी 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसकी पावर भी 140 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है।
यह भी पढें : 2020 तक बंद हो सकती है मारूति की ये डीज़ल कारें