हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 22, 2019 04:50 pm । भानु । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 485 Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स ने ग्रैंड आई10 के थर्ड जनरेशन मॉडल को निओस नाम से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.99 लाख रुपये टॉप मॉडल के बीच रखी है। निओस चार वेरिएंट: एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन और अस्टा में उपलब्ध है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसमें मैनुअल के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
इस कार में दो पैडल का कंफर्ट फीचर पेट्रोल वर्जन के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में ही दिया गया है जबकि डीज़ल वर्जन में यह फीचर केवल स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में ही उपलब्ध है। हमने यहां इस कार की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट साझा की है जिससे आपको सही वेरिएंट चुनने में मदद मिलेगी। इससे पहले जानिए इस कार की कीमत के बारे में:
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीज़ल |
एरा |
4.99 लाख रुपये |
|
मैग्ना |
5.84 लाख रुपये |
6.70 लाख रुपये |
मैग्ना एएमटी |
6.38 लाख रुपये |
|
स्पोर्ट्ज़ |
6.38 लाख रुपये |
|
स्पोर्ट्ज़ एएमटी |
6.98 लाख रुपये |
7.85 लाख रुपये |
स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन |
6.68 लाख रुपये |
|
अस्टा |
7.14 लाख रुपये |
7.99 लाख रुपये |
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कलर ऑप्शन
- पोलर व्हाइट
- अल्फा ब्लू
- टायफून सिल्वर
- एक्वा स्टील
- फायरी रेड
- टाइटन ग्रे
- ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट
- ब्लैक रूफ के साथ एक्वा टील
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
- रियर पार्किंग सेंसर
- रिमाइंडर वाली फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- इमरजैंसी स्टॉप सिग्नल
आईये जानते इस कार का कौनसा वेरिएंट है पैसा वसूल
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एरा: बेसिक फीचर की भारी कमी
एरा वेरिएंट |
पेट्रोल |
कीमत |
4.99 लाख रुपये |
एक्सटीरियर:सिल्वर सराउंड ग्रिल, बॉडी कलर वाले बंपर, हेलोजन हेडलैंप और 14 इंच के स्टील व्हील
इंटीरियर: ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर,फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट
कंफर्ट फीचर: वाइटल स्टैट इंडिकेटर के साथ टैकोमीटर, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी और फ्रंट पावर आउटलेट
ऑडियो: उपलब्ध नहीं
निष्कर्ष
यह ग्रैंड आई10 निओस का केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध वेरिएंट है। निओस का ये वेरिएंट फोर्ड फिगो और मारुति स्विफ्ट के एंट्री लेवल वेरिएंट से भले ही सस्ता है मगर, इसे पैसा वसूल नहीं कहा जा सकता है। इसमें मॉर्डन कारों में आने वाले मैनुअल डे एंड नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट एवं स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिन्ग जैसे फीचर का अभाव है। हमारी राय में आपको कार में जरूरी फीचर्स चाहिए तो आपको बजट बढ़ाते हुए दूसरे वेरिएंट पर विचार करना चाहिए।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना: मिलेंगे मॉर्डन कार वाले फीचर्स
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीज़ल |
मैग्ना (मैग्ना एएमटी) |
5.84 लाख रुपये (6.38 लाख रुपये) |
6.70 लाख रुपये |
एरा वेरिएंट की तुलना में कीमत में अंतर (एएमटी मॉडल के लिए कीमत में फर्क) |
85,000 रुपये (54,000 रुपये) |
- |
सेफ्टी: सेंट्रल लॉकिंग, डे नाइट आईआरवीएम, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो अनलॉक.
एक्सटीरियर: सिल्वर सराउंड के साथ ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, व्हील कवर, रूफ एंटीना और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर । इस वेरिएंट के एएटी मॉडल में आउटसाइड रियरव्यू मिरर ओआरवीएम के लिए पावर-फोल्डिंग फंक्शन और इंटीग्रेटेड इंडिकेटर का फीचर भी दिया गया है।
इंटीरियर: बैक पॉकेट वाली पैसेंजर सीट, रियर पार्सल ट्रे और पैसेंजर वैनिटी मिरर।
कंफर्ट फीचर: कीलेस एंट्री, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, रियर एसी वेंट, ऑटो-डाउन ड्राइवर पावर विंडो, रियर पावर विंडो, रियर पावर आउटलेट और फ्रंट यूएसबी चार्जर
ऑडियो: एफएम, ब्लूटूथ,यूएसबी, फ्रंट और रियर स्पीकर के साथ स्टीयरिंग पर लगे ऑडियो कंट्रोल
निष्कर्ष
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मैगना वेरिएंट में जरूरत के सारे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, ये पिछले वेरिएंट से 85000 रुपये ज्यादा महंगी है मगर मैग्ना ही ऐसा वेरिएंट है जो निओस को मॉर्डन कार होने का टैग देता है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट्ज़: थोड़े रुपये ज्यादा देकर पाईये ज्यादा फीचर्स
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीज़ल एएमटी |
स्पोर्ट्ज़ (एएमटी) |
6.38 लाख रुपये ( 6.98 लाख रुपये) |
7.85 लाख रुपये |
मैग्ना एमटी एवं एएमटी वेरिएंट की तुलना में कीमत में फर्क |
54,000 रुपये ( 60,000) रुपये |
1.15 लाख रुपये* |
स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन |
6.68 लाख रुपये ( 30,000स्टैंडर्ड वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा) |
सेफ्टी: डिस्प्ले और रियर डिफॉगर के साथ रियर पार्किंग कैमरा
एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप (केवल एएमटी और डुअल टोन वेरिएंट में), 14-इंच के अलॉय व्हील, 15-इंच के अलॉय व्हील्स (ड्यूल टोन), रूफ रेल, शार्क फिन एंटिना, बी-पिलर और ब्लैक कलर की विंडो लाइन और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम ।
इंटीरियर: ग्लॉसी ब्लैक कलर इंसर्ट, मैटल फिनिशिंग वाले इनसाइड डोर हैंडल और क्रोम फिनिशिंग वाला गियर नॉब। ड्यूल टोन वेरिएंट में कलरफुल इंसर्ट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर और स्टीयरिंग व्हील पर लैदर कवर।
कंफर्ट फीचर: वायरलेस चार्जर (ड्यूल टोन), इको-कोटिंग के साथ ऑटो क्लाइमेट और कूल ग्लव बॉक्स।
इंस्टरुमेंट क्लस्टर: एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले के साथ 5.3 इंच की मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले.
ऑडियो: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड और आर्कमीज़ का ट्यून किए हुए स्पीकर दिए गए हैं।
निष्कर्ष
यदि आप वाकई ग्रैंड आई10 निओस खरीदना चाहते हैं तो हम आपको स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की लेने की सलाह देंगे। पिछले वेरिएंट के मुकाबले मात्र 54 हज़ार रुपये ज्यादा देकर आपको अतिरिक्त फीचर की सहूलियत मिल रही है।
यदि आपको इसमें और भी अच्छे एलिमेंट चाहिए तो आप मात्र 30,000 रुपये देकर ड्यूल टोन वेरिएंट ले सकते हैं। इसमें टॉप वेरिएंट के लगभग बराबर फीचर दिए गए हैं।
निओस का पेट्रोल वेरिएंट इसके डीज़ल वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये ज्यादा महंगा है। इसमें फीचर के अलावा एएमटी गियरबॉक्स की अतिरिक्त सुविधा दी गई है। इसके 1.2 लीटर डीज़ल इंजन के साथ मैनुअल वेरिएंट का फीचर नहीं दिया गया है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अस्टा: प्रीमियम अहसास देने वाला वेरिएंट
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीज़ल |
अस्टा |
7.14 लाख रुपये |
7.99 लाख रुपये |
स्पोर्ट्ज़ मैनुअल की तुलना में कीमत में अंतर |
76,000 रुपये |
स्पोर्ट्ज़ एएमटी से 1400 रुपये महंगा |
एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप, बाहर के डोर हैंडल और रियर पर क्रोम गार्निशिंग, रियर वॉशर एवं वायपर और 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील.
इंटीरियर: लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, पार्किंग लिवर टिप पर क्रोम फिनिशिंग.
कंफर्ट फीचर: पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलैस फोन चार्जिंग, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट और लगेज लैंप.
निष्कर्ष
आपको अच्छा अनुभव देने के लिए निओस के इस वेरिएंट में कुछ एक्सट्रा फीचर दिए गए हैं।