• English
  • Login / Register

स्पेसिफिकेशन कंपेरिज़न: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs मारुति स्विफ्ट Vs फोर्ड फिगो Vs ग्रैंड आई10

प्रकाशित: अगस्त 21, 2019 07:50 pm । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 828 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने तीसरी जनरेशन की ग्रैंड आई10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ग्रैंड आई10 निओस नाम से पेश किया है। इसकी कीमत पांच लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से है। यहां हमने कई मोर्चों पर ग्रैंड आई10 निओस की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:-

साइज

 

निओस

मारुति स्विफ्ट

फोर्ड फिगो

ग्रैंड आई10

लंबाई

3805 मिलीमीटर

3840 मिलीमीटर

3941 मिलीमीटर

3765 मिलीमीटर

चौड़ाई

1680 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1704 मिलीमीटर

1660 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1530 मिलीमीटर

1525 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2490 मिलीमीटर

2425 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

 

163 मिलीमीटर

174 मिलीमीटर

165 मिलीमीटर

टायर

165/70(आर14)/ 175/60(आर15)

165/80(आर14)/ 185/65(आर15)

175/65(आर14)/ 195/55(आर15)

165/65(आर14)

बूट स्पेस

260 लीटर

268 लीटर

257 लीटर

256 लीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

 

निओस

मारुति स्विफ्ट

फोर्ड फिगो

ग्रैंड आई10

इंजन

1197 सीसी

1197 सीसी

1194 सीसी/ 1497 सीसी

1197 सीसी

पावर

83 पीएस

83 पीएस

96 पीएस/ 123 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

113 एनएम

120 एनएम/ 150 एनएम

114 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/ 6AT

5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी

माइलेज

20.7 किमी प्रति लीटर/20.5 किमी प्रति लीटर

21.21 किमी प्रति लीटर

20.4 किमी प्रति लीटर/ 16.3 किमी प्रति लीटर

19.4 किमी प्रति लीटर/ 17.5 किमी प्रति लीटर

नॉर्म्स टाइप

बीएस-6

बीएस-6 

बीएस-4

बीएस-4

डीजल

 

निओस

मारुति स्विफ्ट

फोर्ड फिगो

ग्रैंड आई10

इंजन

1186 सीसी

1248 सीसी

1498 सीसी

1186 सीसी

पावर

75 पीएस

75 पीएस

100 पीएस

75 पीएस

टॉर्क

190 एनएम

190 एनएम

215 एनएम

190 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

माइलेज

26.2 किमी प्रति लीटर

28.40 किमी प्रति लीटर

25.5 किमी प्रति लीटर

24.8 किमी प्रति लीटर

नॉर्म्स टाइप

बीएस-4

बीएस-4 

बीएस-4

बीएस-4

यह भी पढें : हुंडई ग्रैंड आई10 निओस हुई भारत में लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience