हुंडई ग्रैंड आई10 निओस हुई भारत में लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 20, 2019 02:00 pm । nikhil । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 679 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने ग्रैंड आई10 हैचबैक का थर्ड जनरेशन वर्ज़न भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 'ग्रैंड आई10 निओस' के नाम से उतारा गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की है जो टॉप मॉडल के लिए 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ ग्रैंड आई10 के पुराने मॉडल वाले ही 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की पेशकश की है। हालांकि, पहले की तुलना में इसके दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की भी पेशकश की गई है। वहीं, पहले केवल ग्रैंड आई10 के पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था।
पेट्रोल |
डीजल |
|
इंजन |
1.2-लीटर, 3-सिलेंडर |
1.2-लीटर, 3-सिलेंडर |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल/एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल/एएमटी |
पावर |
83पीएस |
75पीएस |
टॉर्क |
114ेएनएम |
192एनएम |
माइलेज (किमी/लीटर में) |
20.7/20.5 |
26.2 |
उत्सर्जन मानक |
बीएस6 |
बीएस4 |
आइये एक नज़र डाले इसकी वेरिएंट-वाइज प्राइस पर:-
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीजल |
एरा |
4.99 लाख रुपये |
- |
मैग्ना |
5.84 लाख रुपये |
6.70 लाख रुपये |
मैग्नाए एमटी |
6.38 लाख रुपये |
- |
स्पोर्टज़ |
6.38 लाख रुपये |
- |
स्पोर्टज़ एएमटी |
6.98 लाख रुपये |
7.85 लाख रुपये |
स्पोर्टज़ ड्यूल टोन |
6.68 लाख रुपये |
- |
एस्टा |
7.14 लाख रुपये |
7.99 लाख रुपये |
ग्रैंड आई10 के मुकाबले वाले मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो की मौजूदा कीमत क्रमशः 5.14 लाख से 8.89 लाख रुपये और 5.23 लाख से 7.70 लाख रुपये है।
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैगम एंटीलॉक बब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप लाइन वेरिएंट में रिवर्स कैमरा (ऑडियो और डिस्प्ले के साथ), रियर डिफॉगर, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो अनलॉक और डे/नाईट इंटरनल रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम) जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे।
-
एक्सटीरियर में कंपनी ने इसमें नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, शार्क फिन एंटेना और 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील की पेशकश की है।
- नई ग्रैंड आई10 छः सिंगल-टोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
-
हुंडई ने नई आई10 के एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी नई डिज़ाइन की पेशकश की है। निओस में बिलकुल नए स्टाइल का ड्यूल-टोन (ग्रे-बेज कलर) डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। बात की जाए केबिन फीचर्स की तो इसमें 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), अर्कमिस का साउंड सिस्टम, वॉइस कमांड, वायरलेस चार्जिंग, 5.3-इंच की मल्ट-इनफार्मेशन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जर, रियर एसी वेंट और रियर पावर आउटलेट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
-
निओस में 260 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। मारुति स्विफ्ट की तुलना में यह 56 लीटर कम है।
-
ग्रैंड आई10 निओस के साथ कंपनी ने सेगमेंट में पहली बार मल्टीपल वारंटी प्लान की पेशकश की है. इनमें 3 साल/1 लाख किमी, 4 साल/50,000 किमी और 5-साल/40,000 किमी शामिल हैं।
-
पुराने मॉडल की तरह नई आई10 का भी मुकाबला मारुति स्विफ्ट, इग्निस, फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल से होगा।
साथ ही पढ़ें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs ग्रैंड आई10: जानें क्या है नया