• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (16 से 20 सितंबर): होंडा एलिवेट, रेनो क्विड, और मारुति वैगनआर समेत कई कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, 2024 किआ कार्निवल की बुकिंग शुरू और बहुत कुछ

प्रकाशित: सितंबर 23, 2024 04:51 pm । सोनूकिया कार्निवल

  • 366 Views
  • Write a कमेंट

Weekly Wrap up

भारत में फेस्टिवल सीजन के मौके पर पिछले सप्ताह कई कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च हुए। इसके अलावा एमजी ने अपने अपकमिंग प्रीमियम मॉडल्स के लिए नए शोरूम खोलने की घोषणा की। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की कार बाजार की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:

2024 किआ कार्निवल बुकिंग शुरू

2024 Kia Carnival gets 18-inch alloy wheels

2024 किआ कार्निवल की बुकिंग शुरू हो गई है। पहले दिन इसे 1800 से ज्यादा ऑर्डर मिले। भारत में इसे 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च

Honda Elevate Apex Edition launched

भारत में फेस्टिवल सीजन के मौके पर होंडा ने एलिवेट एसयूवी का स्पेशल ‘एपेक्स एडिशन’ लॉन्च किया। यह स्पेशल एडिशन मिड वेरिएंट्स पर बेस्ड है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।

रेनो स्पेशल एडिशन

Renault Kwid, Triber and Kiger Night and Day edition launched

फेस्टिवल सीजन पर रेनो ने क्विड, काइगर, और ट्राइबर का स्पेशल नाइट एंड ग्रे एडिशन लॉन्च किया

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी लॉन्च

Mercedes-Benz EQS SUV

मर्सिडीज-बेंज ने मेबैक ईक्यूएस 680 के बाद ईक्यूएस एसयूवी को लॉन्च किया। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जा रहा है और यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन लॉन्च

Hyundai Venue Adventure Edition Launched, Prices Start From Rs 10.15 Lakh

हुंडई ने वेन्यू का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया, जो इसके टॉप मॉडल्स पर बेस्ड है। वेन्यू स्पेशल एडिशन को चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड साथ पेश किया गया है।

न्यू ‘एमजी सिलेक्ट’ डीलरशिप

MG Motor Introduces MG Select Dealerships For Premium Car Sales In India

एमजी मोटर ने ‘एमजी सिलेक्ट’ नाम से अपनी नई शोरूम चेन लॉन्च करने की घोषणा की। इस शोरूम के जरिए एमजी प्रीमियम कार की बिक्री करेगी। पहले फेज में एमजी सिलेक्ट डीलरशिप 12 प्रमुख शहरों में खोली जाएगी, और यहां पर प्लग-इन व हाइब्रिड व्हीकल्स की नई रेंज उपलब्ध होगी।

टाटा पंच फीचर अपडेट

2024 Tata Punch variants and features rejigged

हाल ही में टाटा पंच की फीचर और वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया गया। इसके कुछ वेरिएंट्स में नए फीचर शामिल किए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल लॉन्च

BMW XM Label

पिछले सप्ताह बीएमडब्ल्यू ने एक्सएम लेबल को भारत में लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल की दुनियाभर में 500 यूनिट्स बेची जाएंगी, जबकि भारत में एक्सएम लेवल की केवल एक यूनिट बेची जाएगी।

किआ ईवी9 के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा

Kia EV9

जल्द किआ ईवी9 को भारत में कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है, जिसमें कार के बैटरी पैक और रेंज की डीटेल्स शामिल है।

बीवाईडी ईमैक्स 7 की लॉन्च डेट कंफर्म

BYD eMAX 7 rear

कई टीजर जारी होने के बाद अब आखिरकार बीवाईडी ईमैक्स 7 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। 

बीएमडब्ल्यू एक्स7 सिग्नेचर एडिशन लॉन्च

BMW X7 Signature Edition

2024 फेस्टिव सीजन के मौके पर बीएमडब्ल्यू ने एक्स7 का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया, जो केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। 

मारुति वैगन आर लिमिटेड एडिशन लॉन्च

Maruti Wagon R Exterior Image (Image used for representational purposes only)

मारुति ने वैगन आर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया, जिसे कुछ नए फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। यह लिमिटेड एडिशन वैगनआर कार के सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है।

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट हुई नीलाम

Mahindra Thar Roxx VIN0001

महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर की पहली कस्टमर यूनिट 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। इस पर VIN 0001 बैजिंग और आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर की बैजिंग दी गई है। नीलामी से मिली राशि को नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन को डोनेट किया जाएगा।

एमजी कॉमेट और जेडएस ईवी 

MG ZS EV

एमजी ने विंडसर ईवी के साथ बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) प्रोग्राम शुरू किया था। अब एमजी कॉमेट और जेडएस ईवी भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बन गई है, जिससे इनकी शुरुआती प्राइस काफी कम हो गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience