पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
संशोधित: मई 29, 2023 10:57 am | सोनू | एमजी कॉमेट ईवी
- 171 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह काफी हलचल रही। पिछले सप्ताह एमजी ने कॉमेट ईवी की डिलीवरी शुरू की और इसी दौरान हमें मारुति सुजुकी जिम्नी से जुड़ी नई जानकारियां भी मिली। बीते सप्ताह यहां टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी और मर्सिडीज-बेंज ने अपडेट ए-क्लास को लान्च किया। पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः
एमजी कॉमेट ईवी की डिलीवरी शुरू
एमजी ने अपनी टू-डोर इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी की डिलीवरी ग्राहकों को देनी शुरू कर दी है। कंपनी ने कॉमेट इलेक्ट्रिक की बुकिंग 15 मई को लेनी शुरू की थी और इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस पहली 5,000 बुकिंग पर मान्य है।
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी लॉन्च
टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम हेचबैक कार में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन सभी छह वेरिएंट्स में दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं और इसका सबसे बड़ा हाइलाइट बूट स्पेस है, जिसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के चलते सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिलती है।
हुंडई एक्सटर की नई जानकारी आई सामने
हुंडई जल्द ही टाटा पंच की टक्कर में एक माइक्रो एसयूवी कार ‘एक्सटर’ को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है जिससे इसमें मिलने वाले फीचर का खुलासा हुआ है, साथ ही हुंडई ने एक्सटर की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है।
मारुति जिम्नी अपडेट
मारुति की ऑफ रोडिंग कार जिम्नी को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने जिम्नी के माइलेज फिगर का खुलासा किया है। एक रिपोर्ट से यह संकेत भी मिले हैं कि जिम्नी को इंडियन आर्मी के बेड़े में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है।
5-डोर महिंद्रा थार लॉन्च डेट
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह 5-डोर थार को इस साल लॉन्च नहीं करेगी। पांच दरवाजों वाली थार की कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और यह जिम्नी से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होगी।
मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास फेसलिफ्ट लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने ए-क्लास का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने ए-क्लास लिमोजिन सेडान और इसके परफॉर्मेंस वर्जन एएमजी ए45 दोनों को अपडेट दिया है।
निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन लॉन्च
निसान ने मैग्नाइट का गीजा एडिशन लॉन्च किया है।
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखीं ये कारें
पिछले सप्ताह 4 एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिनमें दो महिंद्रा और दो टाटा की गाड़ियां थी। हमनें 5-डोर थार को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा, वहीं एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को पहली बार कैमरे में कैद किया गया। टाटा की नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था तो वहीं साउथ कोरिया में अपडेट सफारी नजर आई।