टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 22, 2023 02:55 pm । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 284 Views
  • Write a कमेंट

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की कीमत  7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है

Tata Altroz CNG

  • टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की बुकिंग अप्रैल में शुरू हो गई थी, इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स डीलरशिप्स पर पहले ही पहुंच चुकी है।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (73.5 पीएस/103 एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
  • इसके हाइलाइट फीचर्स में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप, 210 लीटर बूट स्पेस और सनरूफ शामिल है।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इससे जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया था और इसके बाद अप्रैल में इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स डीलरशिप पर पहले ही पहुंच चुकी है। यह कार छह वेरिएंट्स एक्सई, एक्सएम+, एक्सएम+( एस), एक्सजेड, एक्सजेड+ (एस) और  एक्सजेड+ ओ (एस) में उपलब्ध है।

कीमत

वेरिएंट 

पेट्रोल 

सीएनजी 

अंतर 

एक्सई 

6.60 लाख रुपये 

7.55 लाख रुपये 

+ 95,000 रुपये 

एक्सएम +

7.45 लाख रुपये 

  8.40 लाख रुपये 

+ 95,000 रुपये 

एक्सएम + (एस)

8.85 लाख रुपये 

एक्सज़ेड

8.50 लाख रुपये 

9.53 लाख रुपये 

+ 1.03 लाख रुपये 

एक्सज़ेड+ (एस)

10.03 लाख रुपये 

एक्सज़ेड+ ओ (एस)

10.55 लाख रुपये 

जैसा की आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं, अल्ट्रोज़ के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले लगभग एक लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।

पावरट्रेन

Tata Altroz CNG powertrain

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (73.5 पीएस/103 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। जबकि, इसका पेट्रोल वर्जन 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सीएनजी से स्टार्ट हो जाती है।

अल्ट्रोज़ सीएनजी की खासियतें

Tata Altroz CNG boot space

अल्ट्रोज़ सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत इसका बूट है। इस हैचबैक कार में इंडस्ट्री-फर्स्ट ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें अब दो अलग-अलग सिलेंडर मिलते हैं जिसे कार्गो एरिया के नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है। ऐसे में अब इस कार में लगेज को रखने के लिए 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Tata Altroz CNG sunroof
Tata Altroz CNG wireless phone charger

इस गाड़ी की दूसरी बड़ी खूबी यह है कि इसमें सिंगल-पेन सनरूफ (सेगमेंट फर्स्ट) दिया गया है जो इसके मुकाबले में मौजूद किसी भी कार में नहीं मिलता है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही सभी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स कैमरा शामिल है। यह पहली प्रीमियम हैचबैक कार है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन फुली लोडेड वेरिएंट के साथ मिलती है। इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, 16-इंच अलॉय व्हील्स और वायरलैस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपेरिजन

Tata Altroz CNG rear

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी का मुकाबला मारुति बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी से है।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज  ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience