टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पहली बार कैमरे में हुई कैद, कुछ प्रमुख जानकारियां आई सामने

प्रकाशित: मई 23, 2023 04:59 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023

  • 681 Views
  • Write a कमेंट

2024 Tata Nexon EV spied

  • नजर आए मॉडल में नहीं दिखाई दिया टेलपाइप मगर फ्लोर के नीचे रखा बैटरी पैक आया है नजर
  • अपकमिंग नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स नजर आ सकते हैं इसमें 
  • मौजूदा मॉडल की तरह प्राइम और मैक्स वर्जन में की जा सकती है पेश
  • 30.2 केडब्ल्यएच (312 किलोमीटर) और 40.5 केडब्ल्यूएच (453 किलोमीटर) की रेंज देने वाले बैटरी पैक्स ही दिए जा सकते हैं इनमें 
  • 2024 की शुरूआत तक हो सकती है लॉन्च और 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत 

अब तक आपने टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के कई स्पाय इमेज और वीडियोज़ देख लिए होंगे। जैसा की हम उम्मीद कर रहे थे टाटा इस  कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही है जिसका पहला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। 

वीडियो के जरिए ये जानकारी आई सामने 

2024 Tata Nexon EV battery pack spied
2024 Tata Nexon EV LED headlight throw seen

टेस्टिंग के दौरान नजर आए नेक्सन ईवी के इस मॉडल में टेलपाइप दिखाई नहीं दिया है। जबकि इसमें अंडरफ्लोर माउंटेड बैटरी पैक जरूर नजर आया है। स्पाय वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में एलईडी हेडलाइट्स नजर आ सकती है वहीं इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया जा सकता है जो नेक्सन फेसलिफ्ट के टेस्ट किए जा रहे मॉडल में देखी जा चुका है। 

यह भी पढ़ेंः टाटा सफारी फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव

Tata Nexon EV Max's battery details

हमारा मानना है कि वर्तमान की तरह फेसलिफ्टेड नेक्सन ईवी को दो वर्जनः प्राइम स्टैंडर्ड रेंज और मैक्स लॉन्ग रेंज में ही पेश किया जाएगा। दोनों वर्जन में दिए गए पावरट्रेंस की जानकारी कुछ इस प्रकार से हैः

  • नेक्सन ईवी प्राइम-30.2 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इसमें और 312 किलोमीटर रेंज का किया जाता है दावा। बैटरी पैक से जुड़ी है 129 पीएस और 245 एनएम का टॉर्क देने वाली मोटर। 
  • नेक्सन ईवी मैक्स-40.5 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इसमें और 453 किलोमीटर रेंज का किया जाता है दावा। इस बैटरी पैक से जुड़ी है 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर। 

Tata Nexon EV Max Dark's 10.25-inch touchscreen

इस वीडियो में नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के इस अपडेटेड मॉडल के केबिन का लुक तो नजर नहीं आ रहा है मगर इसे भी अपकमिंग नेक्सन फेसलिफ्ट की तर्ज पर अपडेट्स दिए जा सकते हैं। इसमें बैटरी रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स, फ्रैश अपहोल्स्ट्री और 10.25 इंच का की टचस्क्रीन यूनिट दी जाएगी। 

इसके अलावा नई नेक्सन ईवी में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,ऑटो एसी और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत कुछ सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। 

लॉन्च,कीमत और कॉम्पिटशन

Tata Nexon EV Max

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को 2024 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा और ये एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का एक अफोर्डेबल विकल्प भी बनी रहेगी। 

इमेज सोर्स

यह भी देखेंः नेक्सन ईवी मैक्स ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience