• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: मई 25, 2023 02:32 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 960 Views
  • Write a कमेंट

नई एक्सयूवी 300 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम अपडेट किए जाएंगे

Facelifted Mahindra XUV300 Spied

  • इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल पूरी तरह से नई होगी।
  • महिंद्रा इसके केबिन को भी अपडेट कर सकती है।
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं।
  • एएमटी की जगह इसमें टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।
  • बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 
  • इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था और अब इस कार को अपडेट की दरकार है। महिंद्रा ने अब एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम शुरू कर दिया है और हाल ही में इसे कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्या कुछ मिलेगा इसमें खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव

फेसलिफ्ट मॉडल का आगे का डिजाइन पूरी तरह से नया होगा। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में पतली स्प्लिट ग्रिल, नए बंपर और शायद नया बोनट दिया गया है। इसके हेडलैंप्स और इंडीकेटर्स को देखकर लग रहा है कि ये अस्थायी लगाए गए हैं और ये कार अभी डेवलपमेंट के शुरूआती फेज में है। इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल में एक्सयूवी 700 से इंस्पायर्ड सी-शेप्ड डीआरएल और एलईडी हेडलाइटें दी जा सकती है।

Facelifted Mahindra XUV300 Rear

इसके पीछे वाले डिजाइन में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसकी बूट लिड को नया डिजाइन दिया गया है और यह पहले से ज्यादा मस्क्यूलर लग रही है। लाइसेंस प्लेट को इसमें बंपर के बजाए बूट लिड पर फिट किया गया है। इसके टेललैंप्स को अस्थायी फिट किया गया है, लेकिन इस एसयूवी में कनेक्टेड टेललैंप्स सेटअप दिया जा सकता है जिसकी झलक कवर से ढ़के हुए व्हीकल में देखने को मिली है।

केबिन अपडेट

Mahindra XUV300 Cabin

इसके केबिन की फोटो अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी इसके इंटीरियर लेआउट को काफी हद तक अपडेट कर सकती है, क्योंकि मौजूदा मॉडल का लेआउट काफी पुराना हो चुका है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें महिंद्रा के लेटेस्ट एड्रेनॉक्स यूआई पर चलने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (ओवर-द-एयर अपडेट के साथ), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर मिलना जारी रह सकते हैं जिनमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक्स और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं।

इंजन

Mahindra XUV300 Engine

नई एक्सयूवी300 कार में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलना जारी रह सकते हैं। वर्तमान में इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस/200एनएम), 1.5-लीटर डीजल (117पीएस/300एनएम) और 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन (130पीएस/250एनएम) का विकल्प मिलता है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन भी रखा गया है। फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 में एएमटी की जगह टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XUV300

महिंद्रा फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किया सोनेट से रहेगा।

इमेज सोर्स

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience