• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट गेजा एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 7.39 लाख रुपये

प्रकाशित: मई 26, 2023 05:17 pm । भानुनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite

  • एक्सएल मैनुअल वेरिएंट पर बेस्ड लग रहा है ये एडिशन
  • जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसमें 
  • नई बैज अपहोल्स्ट्री और रियर व्यू कैमरा दिया गया है इसमें 
  • केवल 96 पीएस पावरफुल 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है इस स्पेशल एडिशन में 

निसान ने मैग्नाइट का नया गेजा स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसमें कुछ अपडेट्स किए गए हैं। ये सेकंड बेस वेरिएंट एक्सएल पर बेस्ड लग रहा है जिसके इंफोटेनमेंट और साउंड सिस्टम में बदलाव किए गए हैं।

कीमत

गेजा एडिशन

एक्सएल मैनुअल वेरिएंट

कीमत में अंतर

7.39 लाख रुपये

7.04 लाख रुपये

+  35,000 रुपये

एक्सएल वेरिएंट के मुकाबले इस स्पेशल एडिशन की कीमत 35,000 रुपये ज्यादा रखी गई है और इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन रखा गया है। इस ज्यादा कीमत के बदले आपको इस एडिशन में क्या मिलेगा खास इस बारे में ज्यादा जानिए आगेः

यह भी पढ़ेंः आने वाले कुछ सालों में ये टॉप-7 ब्रांड्स इन नई कारों को लॉन्च करने की कर रहे हैं तैयारी

क्या कुछ नया है इसमें 

Nissan Magnite 9-inch touchscreen infotainment
Nissan Magnite JBL Sound System

इस स्पेशल एडिशन में केवल म्यूजिक पर फोकस रखा गया है और इसका नाम जापान से लिया गया है, जहां गेजा का मतलब म्यूजिक होता है। इस नए एडिशन में जेबीएल का प्रीमियम साउंड सिस्टम और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा, बैज अपहोल्सट्री, एप बेस्ड कंट्रोल्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

Nissan Magnite Engine

मैग्नाइट गेजा एडिशन में 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही रखा गया है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स में 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देने वाले 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

मुकाबला

Nissan Magnite Rear

6 लाख रुपये से लेकर 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आने वाली निसान मैग्नाइट कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। 

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience