आने वाले कुछ सालों में ये टॉप-7 ब्रांड्स इन नई कारों को लॉन्च करने की कर रहे हैं तैयारी
प्रकाशित: मई 15, 2023 06:41 pm । भानु
- 612 Views
- Write a कमेंट
पूरी दुनिया में कारमेकर्स का अपने फ्यूचर प्लान से पहले ही पर्दा उठाने का एक आम चलन है। कंपनियां 5 साल या 10 साल के करीब तक के प्लान तैयार कर लेती हैं। हाल ही में कुछ टॉप ब्रांड्स ने भी इंडियन मार्केट में लिए अपने अगले पांच साल के प्लान साझा किए हैं और आने वाले सालों में कौनसा ब्रांड उतारेगा कितनी कारें इस बारे में आप जानेंगे आगेः
मारुति सुजुकी
2021 में मारुति द्वारा ऐलान किया गया था कि वो 2026 तक अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारें शामिल करेगी। इसके बाद कंपनी ने ग्रैंड विटारा के तौर पर पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार और बलेनो, ब्रेजा और यहां तक कि ग्रैंड विटारा तक के सीएनजी मॉडल्स लॉन्च किए। कंपनी एक और प्रीमियम कार उतारेगी जो कि एक टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड एमपीवी कार मानी जा रही है और ये मारुति की सबसे महंगी कार भी होगी।
हालांकि, मारुति को अभी इलेक्ट्रिक कार उतारने में काफी समय लगेगा और इसकी रेंज, अफोर्डेबिलिटी और वॉल्यूम के बारे में अभी से अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को जरूर शोकेस किया था जो 2025 की शुरूआत तक लॉन्च की जा सकती है। ये एक एसयूवी है जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक बताई गई थी और इसमें 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है। आने वाले कुछ सालों में मारुति की ग्लोबल पेरेंट कंपनी सुजुकी कुछ और मॉडल्स के भी इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार करेगी। एक रिपोर्ट के जरिए ये भी सामने आया है कि 2030 तक मारुति कम से कम 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तो लॉन्च करेगी ही।
मारुति के मिड टर्म फ्यूचर प्लान में एक नया प्लांट भी है जो कि कंपनी के एनुअल प्रोडक्शन को बढ़ाएगा और यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ साथ कुछ नए मॉडल्स भी तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा मारुति भारत में ही बैटरी मैन्युफैक्चरिंग भी करेगी, जिससे इनकी कीमत कम से कम रखी जा सकेगी। इस दौरान मारुति कम से कम हजारों करोड़ों का नया निवेश करेगी।
हुंडई
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर हुंडई ने तमिलनाडू में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने और लोकल बैटरी पैक असेंबलिंग करने के लिए 2032 तक 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि आउटपुट बढ़ाने के लिए कंपनी जनरल मोटर्स के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत के दौर में है और हो सकता है कि कंपनी इस प्लांट को कार एक्सपोर्ट करने के काम में इस्तेमाल करे। कंपनी आने वाले 5 सालों में देश के प्रमुख हाईवे पर 100 के करीब फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी लगाएगी।
इसके अलावा जानकारी ये भी मिली है कि ये कोरियन कारमेकर 2025 तक भारत के लिए तैयार की गई इलेक्ट्रिक कारें भी उतारेगी जो काफी अफोर्डेबल होंगी और इनकी कीमत 15 लाख रुपये से नीचे तक रखी जाएगी। आने वाले एक साल के दौरान कंपनी नई एक्सटर कार और हुंडई क्रेटा के अपडेटेड मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और आने वाले सालों में कंपनी कौनसी और बड़ी कारें लॉन्च करेगी इसकी काफी कम जानकारी बाहर आई है।
टाटा
भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड टाटा ने 2022 में अपने 5 ईयर प्लान को शेयर किया था। कंपनी अपना इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो बढ़ाने में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्लान में 2025 तक टाटा की ओर से कम से कम 10 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने की योजना भी शामिल है जिनपर काम करते हुए कंपनी को देखा भी जा चुका है।
हम टाटा की अगले 2 जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों और कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म को देख चुके हैं, जिसपर इलेक्ट्रिक कंबस्शन इंजन वाले व्हीकल्स भी तैयार हो सकते हैं। इस जनरेशन का पहला प्रोडक्ट कर्व एसयूवी होगी जो कंपनी के लाइनअप में नेक्सन ईवी से ऊपर पोजिशन होगी जिसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद सिएरा ईवी भी लॉन्च की जाएगी। इसके बाद कंपनी एक नए ईवी प्लेटफॉर्म पर कारें तैयार करेगी जिसे हम अविन्या कॉन्सेप्ट में देख चुके हैं। अविन्या एक ग्लोबल मॉडल है जिसे 2025 तक उतारा जाएगा। अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए टाटा ने फोर्ड के प्लांट का अधिग्रहण किया है।
महिंद्रा
जब बात एसयूवी कारों की आती है तो महिंद्रा नाम सबसे ऊपर रहता है। हालांकि कंपनी को दूसरी कंपनियों के मुकाबले उतने बिक्री के आंकड़े नहीं मिलते हैं, मगर कंपनी के लाइनअप में थार, एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो एन जैसी सुपरहिट कारें मौजूद हैं। 2021 में महिंद्रा ने अपने 5 ईयर प्लान से पर्दा उठाया था जिसमें काफी प्रोडक्ट शामिल थे और इनमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही शुमार थे।
इस प्लान के तहत हम न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो तो लॉन्च होते हुए देख चुके हैं और 5 डोर थार को 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बाद न्यू जनरेशन बोलेरो भी लॉन्च की जाएगी। महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो में शामिल की जाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल को शोकेस कर चुकी है जिनमें कुछ मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन होंगे तो कई ऐसे मॉडल्स होंगे जिन्हें डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ ही कंपनी के नए सब ब्रांड बी.ई की भी शुरूआत होगी। कंपनी द्वारा शोकेस की गई 5 इलेक्ट्रिक कारों में से सबसे पहली कार 2024 के आखिर तक मार्केट में आएगी।
एमजी मोटर
भारत में एक नए ब्रांड के तौर पर स्थापित हुई एमजी ने अपने आने वाले 5 साल के प्लान से हाल ही में पर्दा उठाया है। कंपनी यहां 4 से 5 नई कारें उतारेगी जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें ही होंगी। एमजी के प्लान में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इतना ज्यादा फोकस रखा गया है कि 2028 तक कंपनी को अपनी कुल सेल्स में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों से ही मिलने की उम्मीद है।
आने वाले 5 सालों के अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना से भी ज्यादा बढ़ाने के लिए और बैटरी पैक असेंबली प्लांट स्थापित करने के लिए कंपनी 5000 करोड़ रुपये तक का निवेश भी करेगी।
रेनो-निसान
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि दुनिया की सबसे बड़े ऑटोमोटिव अलायंस के नाते दोनों ब्रांड्स ने इंडियन मार्केट के लिए एक साथ प्लानिंग की है। रेनो और निसान यहां दो कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक नई एंट्री लेवल ईवी उतारेगी। कुल मिलाकर कंपनी यहां 6 नए मॉडल्स उतारेगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि रेनो की ओर से लॉन्च की जाने वाली एक एसयूवी नेक्सट जनरेशन डस्टर हो सकती है जिसका निसान भी अपना एक वर्जन उतारेगी, कुछ ऐसा ही दोनों कंपनियों ने मैग्नाइट और काइगर को उतारकर किया है।
हालांकि इस लिस्ट में शामिल दूसरे ब्रांड्स से अलग निसान और रेनो के नए मॉडल्स 2025 से मार्केट में आना शुरू होंगे। इससे पहले निसान ये कंफर्म कर चुकी है कि वो रेनो ट्राइबर सब-4 मीटर एसयूवी का अपना एक वर्जन उतारेगी।
आप कौनसे कार मैन्युफैक्चरर के प्लान को लेकर हैं ज्यादा उत्सुक? और दूसरे किसी अन्य ब्रांड्स के फ्यूचर प्लान में है आपको रुचि? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।