मारुति जिम्नी के माइलेज की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 22, 2023 05:24 pm । सोनूमारुति जिम्नी

  • 688 Views
  • Write a कमेंट

जिम्नी का माइलेज थार पेट्रोल से ज्यादा है

Maruti Jimny

  • मारुति का दावा है कि जिम्नी पेट्रोल एमटी 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • इस ऑफ रोडिंग कार में 105पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ लो रेंज गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी ने मिडिया ड्राइव इवेंट के दौरान जिम्नी के एआरएआई माइलेज का खुलासा कर दिया है। यह ऑफ रोडिंग कार केवल पेट्रोल इंजन और 5-डोर अवतार में मिलेगी। इसकी प्राइस का खुलासा जून की शुरुआत में किया जा सकता है।

जिम्नी

माइलेज

पेट्रोल-एमटी

16.94 किलोमीटर प्रति लीटर

पेट्रोल-एटी

16.39 किलोमीटर प्रति लीटर

Maruti Jimny

मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर पट्रोल इंजन मिलेगा जो 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें थार की तरह पार्ट-टाइम फोर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल मिलेंगे।

Maruti Jimny

जिम्नी कार में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स वेरिएंट एनालिसिस: इस क्रॉसओवर कार के किस वेरिएंट को खरीदना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

भारत में मारुति जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति जिम्नी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience