• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स वेरिएंट एनालिसिस: इस क्रॉसओवर कार के किस वेरिएंट को खरीदना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 22, 2023 12:00 pm । स्तुतिमारुति फ्रॉन्क्स

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

मारुति फ्रॉन्क्स पांच वेरिएंट और दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है

Maruti Fronx

मारुति ने फ्रॉन्क्स एसयूवी को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। यह गाड़ी बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है, लेकिन लुक्स के मामले में यह इससे काफी अलग दिखती है। यह एक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी-हैचबैक क्रॉसओवर कार है जिसका मुकाबला प्रीमियम हैचबैक और सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।

फ्रॉन्क्स कार पांच वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ कीमतें:

वेरिएंट 

1.2-लीटर पेट्रोल-एमटी 

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी  

1-लीटर टर्बो पेट्रोल एटी  

सिग्मा 

7.46 लाख रुपये 

-

-

-

डेल्टा 

8.33 लाख रुपये 

8.88 लाख रुपये 

-

-

डेल्टा प्लस 

8.73 लाख रुपये 

9.28 लाख रुपये 

9.73 लाख रुपये 

-

ज़ेटा 

-

-

10.56 लाख रुपये 

12.06 लाख रुपये 

अल्फा 

-

-

11.48 लाख रुपये 

12.98 लाख रुपये 

अल्फा डीटी 

-

-

11.64 लाख रुपये 

13.14 लाख रुपये 

Maruti Fronx

मारुति फ्रॉन्क्स में दो इंजन और तीन ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

90 पीएस  / 113 एनएम 

100 पीएस / 148 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

माइलेज 

21.79 किमी/लीटर / 22.89 किमी/लीटर 

21.5 किमी/लीटर  / 20.1 किमी/लीटर 

 इस क्रॉसओवर कार में बलेनो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके अलावा इसमें 1-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें मारुति का नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह दोनों ही इंजन एक जैसा माइलेज देते हैं, लेकिन इसका कम पावरफुल इंजन इस मामले में थोड़ा बेहतर साबित होता है।

Maruti Fronx

यहां हमनें फ्रॉन्क्स के सभी वेरिएंट का एनालिसिस किया है जिसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए आप वेरिएंट पर क्लिक कर सकते हैं।

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

सिग्मा 

बजट फ्रेंडली वेरिएंट, यदि आप अपनी कार में आफ्टरमार्केट एसेसरीज लगवाना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। 

डेल्टा 

स्किप करें, इसकी ज्यादा प्राइस बिलकुल वाजिब नहीं लगती है। 

डेल्टा प्लस 

डेल्टा के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर वेरिएंट। यदि आप कार में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर्स पसंद करते हैं तो इसे चुन सकते हैं, वरना सिग्मा वेरिएंट खरीद सकते हैं।   

ज़ेटा 

इसमें 1.2-लीटर इंजन की कमी है, लेकिन यह सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होता है।  

अल्फा 

अतिरिक्त फीचर्स को लेकर इसकी ज्यादा प्राइस वाजिब है। इसे चुना जा सकता है, लेकिन मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में यह वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट नहीं लगता है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience