मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा वेरिएंट एनालिसिस : क्या बेस मॉडल से ज्यादा कीमत देकर इसे लेना रहेगा सही, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 22, 2023 01:19 pm । स्तुतिमारुति फ्रॉन्क्स

  • 234 Views
  • Write a कमेंट

इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स इतने ख़ास नहीं है

Maruti Fronx Delta

मारुति फ्रॉन्क्स का डेल्टा वेरिएंट सिग्मा से ऊपर वाला वेरिएंट है। इस एसयूवी कार में इस वेरिएंट से एएमटी का ऑप्शन मिलना शुरू होता है। डेल्टा एएमटी वेरिएंट की कीमत बेस वेरिएंट सिग्मा के मुकाबले 1.4 लाख रुपए ज्यादा रखी गई है, जबकि डेल्टा मैनुअल वेरिएंट की कीमत सिग्मा एमटी से 86,000 रुपए ज्यादा है।

यहां देखें इसके डेल्टा वेरिएंट की कीमतें:

वेरिएंट 

मैनुअल 

एएमटी 

सिग्मा 

7.46 लाख रुपए 

 

डेल्टा 

8.32 लाख रुपए 

8.88 लाख रुपए 

अंतर 

86,000 रुपए 

 

फ्रॉन्क्स डेल्टा वेरिएंट क्यों चुनें?

Maruti Fronx Delta+ Interior

फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर के डेल्टा वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश और ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते नज़र आते हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का ऑप्शन भी मिलता है जो ड्राइविंग के दौरान काफी काम का साबित होता है। बेस वेरिएंट के मुकाबले इसे चुनने का एक और कारण यह भी है कि इसमें एएमटी का ऑप्शन मिलता है।

फ्रॉन्क्स एसयूवी के डेल्टा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

सिग्मा वेरिएंट वाले ही फीचर्स 

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • 16 इंच के स्टील  व्हील्स
  • ड्यूल टोन थीम
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री 
  • कीलेस एंट्री 
  • ऑटो एसी

 

  • ईएसपी
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

इस वेरिएंट में मिलने वाले अन्य फीचर्स 

  • ग्रिल पर क्रोम फिनिश 
  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स  
  • रियर पार्सल ट्रे 

  • इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
  • स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल 
  • 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • चार स्पीकर
 

इन फीचर्स के लिए डेल्टा प्लस वेरिएंट को चुनें 

  • ऑटोमेटिक एलईडी मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप
  • एलईडी डीआरएल्स
  • अलॉय व्हील्स 
       

डेल्टा वेरिएंट को क्यों स्किप करें?

Maruti Fronx Sigma Variant

इस वेरिएंट में 86,000 रुपए ज्यादा प्राइस पर आपको ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन, इस वेरिएंट की प्राइस थोड़ी ज्यादा लगती है क्योंकि इसमें सबसे अहम एडिशन केवल इंफोटेनमेंट सिस्टम का किया गया है। आफ्टरमार्केट टचस्क्रीन यूनिट को चुन कर आप इन पैसों की बचत भी कर सकते हैं। यदि आपका बजट डेल्टा वेरिएंट का है तो ऐसे में हम आपको अतिरिक्त 40,000 रुपए का भुगतान करके इसके अगले वेरिएंट को चुनने की सलाह देंगे, जिसमें एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल्स और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं जो इसे ज्यादा स्टाइलिश लुक देते हैं।

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

सिग्मा 

बजट फ्रेंडली वेरिएंट,  यदि आप अपनी कार में आफ्टरमार्केट एसेसरीज लगवाना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। 

डेल्टा 

स्किप करें, इसकी ज्यादा प्राइस बिलकुल वाजिब नहीं लगती है। 

डेल्टा प्लस 

डेल्टा के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर वेरिएंट। यदि आप कार में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर्स पसंद करते हैं तो इसे चुन सकते हैं ,वरना सिग्मा वेरिएंट खरीद सकते हैं।   

ज़ेटा 

इसमें 1.2-लीटर इंजन की कमी है, लेकिन यह सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होता है।  

अल्फा 

अतिरिक्त फीचर्स को लेकर इसकी ज्यादा प्राइस वाजिब है। इसे चुना जा सकता है, लेकिन मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में यह वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट नहीं लगता है।  

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience