• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा वेरिएंट एनालिसिसः क्या बजट बढ़ाकर टॉप मॉडल लेना चाहिए?

प्रकाशित: मई 22, 2023 03:59 pm । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

  • 465 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Fronx Alpha Variant

मारुति फ्रॉन्क्स का टॉप वेरिएंट काफी महंगा है और इसकी कीमत ज्यादा फीचर लोडेड सब-मीटर एसयूवी कारों के करीब है। यहां तक कि प्रोपर एसयूवी लुक वाली मारुति ब्रेजा भी इससे महज एक लाख रुपये महंगी है। ऐसे में सवाल ये आता कि क्या बजट बढ़ाकर फ्रोन्क्स कार का फुली फीचर लोडेड वेरिएंट लेना चाहिए?

वेरिएंट

टर्बो-पेट्रोल एमटी

टर्बो-पेट्रोल एटी

जेटा

10.55 लाख रुपये

12.05 लाख रुपये

अल्फा

11.47 लाख रुपये

12.97 लाख रुपये

अंतर

92,000 रुपये

92,000 रुपये

अल्फा वेरिएंट क्यों खरीदें?

Maruti Fronx Alpha Variant

यह इस कार का एकमात्र वेरिएंट है जिसमें नया 9-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। फ्रॉन्क्स गाड़ी के केवल टॉप मॉडल में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और मशीन कट 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। अगर आपको बजट की कोई चिंता नहीं है तो फिर फ्रॉन्क्स का अल्फा वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा।

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

जेटा वाले फीचर जो इसमें मिलते हैं

 

  • ओआरवीएम माउंटेड इंटीकेटर
  • एलईडी हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल
  • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स
  • ड्यूल-टोन थीम
  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • रियर पार्सल ट्रे
  • स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट
  • फ्रंट फुटवेल इल्लुमिनेशन
  • वायरलेस चार्जर
  • पडल शिफ्टर्स (केवल एटी)
  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग
  • इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट
  • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी
  • पीछे की तरफ फास्ट चार्जिंग सॉकेट(ए-टायप आर सी-टायप)
  • 6-स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • टीएफटी एमआईडी
  • सुजुकी कनेक्ट
  • ईएसपी
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
  • कुल 6 एयरबैग
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर वाइपर और वाशर

हाइलाइट फीचर

  • ड्यूल टोन एक्सटीरियर शेड
  • यूवी कट ग्लास विंडो
  • मशीन कट अलॉय व्हील
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचसक्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्राूयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • आर्कमी साउंड सिस्टम
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

अल्फा वेरिएंट में किन चीजों की है कमी?

Maruti Fronx Alpha Variant

मारुति फ्रॉन्क्स के अल्फा वेरिएंट की कीमत टाटा नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और हुंडई वेन्यू के टॉप मॉडल के करीब है। इन मॉडल्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरेट सीटें, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं, जबकि फ्रॉन्क्स कार के टॉप मॉडल की कीमत इनके करीब होने के बाद भी इसमें इन फीचर का अभाव है। अगर फ्रॉन्क्स में ये अतिरिक्त फीचर शामिल हो जाते तो यह सब-4 मीटर एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक दोनों सेगमेंट की कारों को ज्यादा कड़ी टक्कर दे सकती थी।

वेरिएंट 

निष्कर्ष

सिग्मा 

बजट फ्रेंडली वेरिएंट,  यदि आप अपनी कार में आफ्टरमार्केट एसेसरीज लगवाना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

डेल्टा 

स्किप करें, इसकी ज्यादा प्राइस बिलकुल वाजिब नहीं लगती है।

डेल्टा प्लस 

डेल्टा के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर वेरिएंट। यदि आप कार में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर्स पसंद करते हैं तो इसे चुन सकते हैं, वरना सिग्मा वेरिएंट खरीद सकते हैं।

ज़ेटा 

इसमें 1.2-लीटर इंजन की कमी है, लेकिन यह सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होता है।

अल्फा 

अतिरिक्त फीचर्स को लेकर इसकी ज्यादा प्राइस वाजिब है। इसे चुना जा सकता है, लेकिन मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में यह वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट नहीं लगता है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience