एमजी कॉमेट ईवी की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: मई 22, 2023 08:53 am । सोनू । एमजी कॉमेट ईवी
- 152 Views
- Write a कमेंट
एमजी ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी है
- यह इलेक्ट्रिक गाड़ी तीन वेरिएंट्सः पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है।
- इसकी बुकिंग 15 मई को शुरू हुई थी जबकि टेस्ट ड्राइव अप्रैल के आखिर से जारी है।
- इसमें 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है।
- इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, ड्यूल एयरबैग और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के बेस वेरिएंट को अप्रैल में लॉन्च किया गया था और कुछ समय बाद कंपनी ने इसके दो अन्य वेरिएंट भी उतारे थे। अब एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ग्राहकों को देनी शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग 15 मई को ओपन हुई थी जबकि टेस्ट ड्राइव अप्रैल के आखिर से ही जारी है।
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है। इसमें पीछे वाले एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जो 42पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 3.3किलोवॉट एसी चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में सात घंटा लगते हैं, जबकि पांच घंटे में यह 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
फीचर
एमजी ने इस कार में 10.25 की दो स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) दिया है। कॉमेट ईवी में मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
वेरिएंट, प्राइस और कंपेरिजन
एमजी कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट्सः पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। एमजी कॉमेट ईवी के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस