सिट्रोएन सी3 सीएनजी लॉन्च, कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मई 15, 2025 07:41 pm | सोनू
- Write a कमेंट
सीएनजी का विकल्प डीलर-अप्रूव्ड रेट्रोफिटमेंट के तौर पर दिया जा रहा है जिसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 93,000 रुपये ज्यादा है
-
सीएनजी वर्जन का सर्टिफाइड माइलेज 28.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है और सर्टिफाइड रेंज 200 किलोमीटर तक है।
-
सीएनजी टैंक और सभी अन्य कंपोनेंट पर 3 साल / 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है।
-
केवल 82 पीएस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन दिया गया है।
-
सिट्रोएन सी3 हैचबैक में कोई फीचर अपडेट नहीं किए गए हैं।
-
सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.16 लाख रुपये से 9.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
सिट्रोएन सी3 भारत में कंपनी की पहली बार बन गई है जिसे सीएनजी ऑप्शन के साथ उतारा गया है। हालांकि सीएनजी किट इसमें फैक्ट्री फिटेड नहीं मिलेगी, बल्कि ये सिट्रोएन डीलरशिप द्वारा रेट्रोफिट किट के तौर पर दी जाएगी। इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 93,000 रुपये ज्यादा है और यह विकल्प केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। यहां देखिए सिट्रोएन सी3 सीएनजी की प्राइस का रेगुलर वेरिएंट की कीमत से कंपेरिजन:
वेरिएंट |
सीएनजी किट के बिना कीमत |
कीमत में इजाफा |
सीएनजी किट के साथ कीमत |
लाइव |
6.23 लाख रुपये |
93,000 रुपये |
7.16 लाख रुपये |
फील |
6.48 लाख रुपये |
93,000 रुपये |
7.41 लाख रुपये |
फील (ओ) |
7.52 लाख रुपये |
93,000 रुपये |
8.45 लाख रुपये |
शाइन |
8.16 लाख रुपये |
93,000 रुपये |
9.09 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सीएनजी किट में 55 लीटर टैकं और 3 साल / 1 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी शामिल है। सिट्रोएन का दावा है कि सी3 सीएनजी की फुल टैंक में रेंज 200 किलोमीटर तक है और इसका सर्टिफाइड माइलेज 28.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। यूजर की सुविधा के लिए इसमें सीएनजी फिलिंग नोजल को पेट्रोल फिलिंग पोर्ट के पास पोजिशन किया गया है। सिट्रोएन का कहना है कि सीएनजी टैंक के अतिरिक्त वजन को ध्यान में रखते हुए इसके सस्पेंशन सेटअप में भी बदलाव किए गए जाएंगे।
इंजन
सिट्रोएन सी3 में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.2-नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-नैचुरली टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
190 एनएम (एमटी) / 205 एनएम (एएमटी) |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
सीएनजी विकल्प केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-मैनुअल के साथ दिया गया है। हालांकि सिट्रोएन सी3 सीएनजी की परफॉर्मेंस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन दूसरी सीएनजी कार की तरह इसका पावर और टॉर्क आउटपुट रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ा कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 2025 टाटा अल्ट्रोज की कुछ डीलरशिप पर अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू
फीचर और सेफ्टी
सिट्रोएन सी3 सीएनजी की फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, रिमोट लॉकिंग/अनलॉकिंग और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (2 एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 हैचबैक का मुकाबला मारुति सेलेरियो, मारुति वैगन आर और टाटा टियागो से है।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस