पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (20 से 24 मई): निसान मैग्नाइट स्पेशल एडिशन और महिंद्रा एक्सयूवी700 न्यू वेरिएंट लॉन्च, किआ ईवी3 से उठा पर्दा, टाटा अल्ट्रोज रेसर टेस्टिंग के दौरान आई नजर और बहुत कुछ
महिंद्रा थार को नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वहीं कुछ लग्जरी कारों के नए लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स भी उतारे गए हैं
मई 2024 के पिछले सप्ताह कई लग्जरी कार कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट उतारे, वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 और निसान मैग्नाइट के न्यू वेरिएंट्स लॉन्च हुए। अगर आप किन्हीं कारण के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हो पाए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूजः
लॉन्च
महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स5 सलेक्ट
यह नया वेरिएंट केवल 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलती है, और इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। एएक्स5 एस वेरिएंट एएक्स5 वेरिएंट से 1.40 लाख रुपये तक सस्ता है।
निसान मैग्नाइट गेजा एडिशन
निसान ने मैग्नाइट का गेजा स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसका एक्सटीरियर वीएक्स वेरिएंट जैसा है। इसमें बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल स्पीकर, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है।
मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस
मर्सिडीज ने एस-क्लास का पावरफुल वर्जन एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस लॉन्च किया है। इसका पावर आउटपुट 800पीएस और 1400एनएम से ज्यादा है। इसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपये है। इसमें एएमजी स्पेसिफिक कंपोनेंट दिए गए हैं।
2024 मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600
मेबैक जीएलएस 600 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया है। इसके केबिन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए है, जबकि एक्सटीरियर में जरूर कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है, जो 557 पीएस की पावर और 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप दिया गया है जो एक्सट्रा बूस्ट देता है।
बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन
बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 शेडो एडिशन के बाद अब 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन लॉन्च किया है। इसमें ब्लैक एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीटें, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज शेडो एडिशन वेरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन
ऑडी ने क्यू7 एसयूवी का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। यह क्यू7 टेक्नोलॉजी एडिशन से 3.39 लाख रुपये महंगी है। इसकी ग्रिल और लोगो पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें कोई अतिरिक्त कंफर्ट फीचर नहीं जोड़े गए हैं। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 3-लीटर वी6 टीएफएसआई पेट्रोल इंजन (340 पीएस/500एनएम) में उपलब्ध है।
शोकेस
किआ ईवी3 से उठा पर्दा
किआ ईवी3 के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ गया है। इसके लॉन्ग रेंज वर्जन में 81.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। ईवी3 में मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन, और प्रीमियम इंटीरियर के साथ ड्यूल-इंटीग्रेटेड 12.3-इंच डिस्प्ले, और कई टच बेस्ड कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
टेस्टिंग मॉडल
चौथी जनरेशन किआ कार्निवल
न्यू किआ कार्निवल को बिना कवर के टेस्ट करते देखा गया है। इसका चौथा जनरेशन मॉडल पहले से बड़ा लगा है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर फिर कैमरे में हुई कैद, नए फीचर हुए कंफर्म
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी अल्ट्रोज रेसर में ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट और बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी दिया गया था।
टाटा कर्व इंटीरियर कैमरे में कैद
टाटा कर्व को भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2024 के आखिर तक उतारा जाएगा। हाल ही में हमें टेस्टिंग के दौरान इसके केबिन की झलक देखने को मिली है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसमें नेक्सन जैसा डैशबोर्ड दिया जाएगा।
महिंद्रा बीई.05 इंटीरियर की जानकारी आई सामने
पिछले सप्ताह महिंद्रा बीई.05 एसयूवी के केबिन की तस्वीरें कैमरे में हुई। सामने आई फोटो के अनुसार इसमें इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्लुमिनेड ‘बीई’ लोगो और कॉन्सेप्ट मॉडल वाली काफी समानताएं नजर आई।
जीप मेरिडियन एडीएएस फीचर के साथ आई नजर
जीप रैंगलर के बाद अब कंपनी मेरिडियन एसयूवी को भी अपडेट देने वाली है। हाल ही में मेरिडियन को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि इसमें अपडेट डिजाइन एलिमेंट्स, और फ्रंट बंपर पर रडार फंक्शन दिया गया है, जो इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मिलने का इशारा करता है।
अन्य समाचार
महिंद्रा थार नए कलर में लॉन्च
महिंद्रा ने थार को नए डीप फॉरेस्ट कलर में उतारा है। यही कलर ऑप्शन स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 3एक्सओ में भी दिया गया है। इस अपडेट के बाद अब यह कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड की बुकिंग हुई बंद
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है, जिन पर अभी 14 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि ग्राहक इसके अन्य वेरिएंट्स को बुक करवा सकते हैं।
बीवाईडी सील 1000 से ज्यादा बुकिंग
बीवाईडी सील ने 1000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। इसकी बुकिंग 1.25 लाख रुपये टोकन अमाउंट के साथ अभी भी जारी है और इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस में यह सबसे पावरफुल कार में से एक है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस