• English
  • Login / Register

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार ने 1000 यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: मई 21, 2024 05:46 pm । सोनूबीवाईडी सील

  • 427 Views
  • Write a कमेंट

बीवाईडी सील तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इच्छुक ग्राहक इसे 1.25 लाख रुपये में बुक करवा सकते हैं

BYD Seal crosses 1000 bookings

  • बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में मार्च 2024 में लॉन्च हुई थी।

  • इसकी बुकिंग फरवरी 2024 में शुरू हुई और मार्च के आखिर तक इसे 500 ऑर्डर मिल चुके थे।

  • यह तीन वेरिएंट्सः डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है।

  • इसमें 61.44केडब्ल्यूएच और 82.56केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की चॉइस दी गई है।

  • इसके 61.44केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 650 किलोमीटर और बड़े 82.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की रेंज 580 किलोमीटर तक है।

  • इसकी कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। यहां इस गाड़ी को विदेश से इंपोर्ट करके बेचा जाता है। मार्च के आखिर तक इसे 500 बुकिंग मिल चुकी थी और अब इसने 1,000 यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इच्छुक ग्राहक इसे बीवाईडी शोरूम या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1.25 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

BYD Seal side profile

बीवाईडी सील प्राइस लिस्ट

बीवाईडी ने भारत में सील इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट्सः डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया है, जिनकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

प्राइस (एक्स-शोरूम)

डायनामिक

41 लाख रुपये

प्रीमियम

45.55 लाख रुपये

परफॉर्मेंस

53 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: बीवाईडी सील प्रीमियम रेंज vs हुंडई आयोनिक 5 : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

परफॉर्मेंस

बीवाईडी सील में दो बैटरी पैक ऑप्शनः 61.44 केडब्ल्यूएच और 82.56 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

बैटरी साइज

पावर

टॉर्क

सर्टिफाइड रेंज

डायनामिक (रियर-व्हील-ड्राइव)

61.44 केडब्ल्यूएच

204 पीएस

310 एनएम

510 किलोमीटर

प्रीमियम 

(रियर-व्हील-ड्राइव)

82.56 केडब्ल्यूएच

313 पीएस

360 एनएम

650 किलोमीटर

परफॉर्मेंस 

(ऑल-व्हील-ड्राइव)

82.56 केडब्ल्यूएच

530 पीएस

670 एनएम

580 kकिलोमीटर

बीवायडी का दावा है कि इसका टॉप परफॉर्मेंस मॉडल 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.8 सेकंड में पकड़ लेता है। सील 150 किलोवॉट का डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, जिससे इसका बड़ा बैटरी पैक महज 45 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।

फीचर और सेफ्टी

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार में रोटेटिंग 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट के लिए 4 लंबर पावर एडजस्टमेंट, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलते हैं।

BYD Seal interior

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

BYD Seal ADAS

कंपेरिजन

भारत में बीवाईडी सील का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और वोल्वो सी40 रिचार्ज से है। इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience