• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: मई 22, 2024 02:49 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 186 Views
  • Write a कमेंट

नया एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट केवल 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, और इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन की चॉइस मिलती है

Mahindra XUV700 AX5 Select variants launched

  • नए एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट को एएक्स3 और एएक्स5 के बीच पोजिशन किया गया है।

  • नए वेरिएंट्स की कीमत 16.89 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

  • नया वेरिएंट एएक्स5 वेरिएंट से 1.40 लाख रुपये लाख रुपये तक सस्ता है।

  • इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • यह 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 एसयूवी का नया मिड वेरिएंट एएक्स5 सलेक्ट (शॉर्ट में एएक्स5 एस) लॉन्च किया है। इसे एएक्स3 और एएक्स5 के बीच पोजिशन किया गया है। यह केवल 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें कम प्राइस में एएक्स5 वेरिएंट वाले कई प्रीमियम और काम के फीचर दिए गए हैं।

वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

एएक्स5 सलेक्ट

एएक्स5

अंतर

पेट्रोल एमटी

16.89 लाख रुपये

18.19 लाख रुपये

(1.30 लाख रुपये)

पेट्रोल एटी

18.49 लाख रुपये

19.79 लाख रुपये

(1.30 लाख रुपये)

पेट्रोल एमटी ई

17.39 लाख रुपये

18.69 लाख रुपये

(1.30 लाख रुपये)

डीजल एमटी (185 पीएस)

17.49 लाख रुपये

18.79 लाख रुपये

(1.30 लाख रुपये)

डीजल एमटी ई (185 पीएस)

17.99 लाख रुपये

डीजल एटी

18.99 लाख रुपये

20.39 लाख रुपये

(1.40 लाख रुपये)

जैसा कि ऊपर टेबल में देखा जा सकता है नया एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट एएक्स5 वेरिएंट से 1.40 लाख रुपये तक सस्ता है।

फीचर और सेफ्टी

Mahindra XUV700 AX5 Select variant panoramic sunroof

महिन्द्रा ने नए एएक्स5 एस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट) वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ, एलेक्सा वॉइस असिस्टेंस, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

एएक्स5 वेरिएंट से कंपेयर करें तो एएक्स5 एस वेरिएंट में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, और कॉर्नरिंग फंक्शनैलिटी, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फॉग लैंप्स, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर की कमी है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई.05 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर,इसबार इंटीरियर की भी दिखी झलक

इंजन और ट्रांसमिशन

इसके इंजन और ट्रांसमिशन में बदलाव नहीं हुआ है। नए एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट के इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

200 पीएस

156 पीएस/ 185 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

360 एनएम/ 450 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

केवल एएक्स7 और एएक्स7 एल में डीजल ऑटोमैटिक पावरट्रेन के साथ ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपेरिजन

Mahindra XUV700 AX5 Select variant badge

महिंद्रा एक्सयूवी700 का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से है। वहीं इसके 5-सीटर वर्जन की टक्कर टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
karthikeyan
May 24, 2024, 12:14:40 PM

Instead of Sunroof, M&M can afford to give rear camera, Foldable ORVM, big visible rear turn indicator. M&M can think smartly to have 2 varients. One is with ADAS and other as w/o ADAS.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience