महिंद्रा बीई.05 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर,इसबार इंटीरियर की भी दिखी झलक
प्रकाशित: मई 21, 2024 07:04 pm । भानु । महिंद्रा बीई 6
- 497 Views
- Write a कमेंट
2025 में लॉन्च होने जा रही महिंद्रा बीई.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लगातार टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में इसके कुछ स्पाय शॉट्स भी सामने आए हैं जहां ये पूरी तरह से कवर के साथ देखी गई है। हालांकि कवर चढ़ा होने के बावजूद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है जिसकी डीटेल्स आप पढ़ेंगे आगे:
इंटीरियर डीटेल्स
बीई.05 का इंटीरियर भी पूरी तरह से कवर किया गया था मगर हमनें अंदाजा लगाया है कि इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी सी ड्युअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें अलावा इसमें स्कवायर शेप का 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी नजर आ सकता है जिसके बीच में इल्यूमिनेटेड 'बीई' लोगो होगा जो कि कॉन्सेप्ट मॉडल में भी नजर आया था।
कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे लग रहे हैं इसके लुक्स
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा बीई.05 काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट वर्जन जैसी नजर आती है। इसके फ्रंट में पॉइन्टेड बोनट,स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और स्लिम बंपर दिया गया है। इसके बैक पोर्शन में स्प्ल्टि रियर स्पॉयलर दिया गया है। इसके साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसमें पॉप अप स्टाइल वाले डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।
संभावित रेंज
बीई.05 में 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है और इंडियन टेस्टिंग स्टैंडर्ड्स के मुताबिक इसकी रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है। महिंद्रा के अनुसार ये कार 175 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिससे 30 मिनट में इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नए ईवी स्पेसिफिक इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। महिंद्रा का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम वाली कारें तैयार की जा सकती हैं जिनके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 285 पीएस और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 394 पीएस तक रखा जा सकता है।
संभावित कीमत और मुकाबला
महिंद्रा बीई.05 अक्टूबर 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी,हुंडई कोना ईवी और अपकमिंग टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।