• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस लॉन्च, कीमत 3.3 करोड़ रुपये

प्रकाशित: मई 22, 2024 04:51 pm । सोनूमर्सिडीज amg एस 63

  • 390 Views
  • Write a कमेंट

एएमजी एस 63 परफॉर्मेंस एस-क्लास लग्जरी सेडान का सबसे पावरफुल वर्जन है जिसका पावर आउटपुट 800 पीएस और 1400 एनएम है

Mercedes-AMG S 63 E Performance

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास का सबसे पावरफुल वर्जन मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस भारत में लॉन्च हो गई है। यह केवल एक वेरिएंट 4मैटिक प्लस ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें पावरफुल 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन, प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। रेगुलर एस-क्लास से कितनी अलग है ये कार और इसमें क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

डिजाइन

Mercedes-AMG S 63 E Performance

मर्सिडीज ने एस-क्लास के परफॉर्मेंस वर्जन के ओवरऑल शेप में कोई बदलाव नहीं किए हैं, बल्कि इसमें स्पोर्टी फील के लिए एएमटी स्पेसिफिक हाइलाइट्स दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें एएमजी स्पेसिफिक ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में मर्सिडीज-बेंज लोगो लगा है। इसके फ्रंट बंपर के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसकी एयरोडायनामिक एफिशियंसी को इंप्रूव करने के लिए इसमें बड़े एयर इनटेक दिए गए हैं।

इसकी साइड प्रोफाइल एस-क्लास जैसी है, लेकिन यहां पर इसमें रेड-पेंटेड ब्रेक क्लिपर के साथ ब्लैक 21-इंच एएमटी स्पेसिफिक व्हील दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ इसमें बदलाव के तौर पर केवल स्पोर्टी रियर डिफ्यूजर दिया गया है।

केबिन और फीचर

इसके केबिन में प्रवेश करते ही आप सबसे पहले इसका डैशबोर्ड डिजाइन नोटिस करेंगे जो काफी हद तक एस-क्लास जैसा ही है। हालांकि इसमें कार्बन फाइबर इनसर्ट और नया एएमजी स्पेसिफिक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। एस-क्लास के इस परफॉर्मेंस वर्जन में ऑल-ब्लैक नप्पा लेदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

फीचर्स की बात करें तो एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस में 12.8-इंच एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट किया गया है।

इसके अलावा इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 4-जोन क्लाइमट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें फुल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

परफॉर्मेंस

एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन, प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 802 पीएस और 1430 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.3 सेकंड लगते हैं। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

हाइब्रिड सिस्टम की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए एएमजी एस 63 परफॉर्मेंस में 13.1 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह 33 किलोमीटर तक प्योर ईवी मोड पर भी चल सकती है।

कंपेरिजन

मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस मर्सिडी-बेंज एस-क्लास का परफॉर्मेंस फोकस वर्जन है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी ए8 एल से है। इसे एएमजी जीटी63 एस ई परफॉर्मेंस और पोर्श पैनामेरा से ज्यादा लग्जरी विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

was this article helpful ?

मर्सिडीज amg एस 63 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience