टाटा कर्व के इंटीरियर की झलक कैमरे में हुई कैद, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: मई 22, 2024 11:01 am । सोनू
- Write a कमेंट
टाटा कर्व में टाटा नेक्सन वाला डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा, लेकिन इसमें अलग ड्यूल-टोन केबिन थीम मिलेगी
-
टाटा कर्व में 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसे 125पीएस 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) और 115 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है।
-
भारत में इसे 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा कर्व को 2024 के आखिर तक भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा। हाल फिलहाल इस अपकमिंग कार की टेस्टिंग चल रही है और इसे कई बार टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है। इस बार इसके केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है, इसमें क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे आगेः
नेक्सन जैसा डैशबोर्ड
टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा कर्व की फोटो में डैशबोर्ड का डिजाइन टाटा नेक्सन जैसा है, लेकिन इसकी केबिन थीम अलग होगी। इसमें फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है जिसे पतले सेंट्रल एसी वेंट्स के ऊपर पोजिशन किया गया है। हालांकि इसका स्टीयरिंग व्हील 4-स्पोक यूनिट है जिस पर नई हैरियर और सफारी की तरह इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है। कर्व एसयूवी में नेक्सन वाले ड्राइव मोड सिलेक्टर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर भी दिए जाएंगे।
संभावित फीचर
टाटा कर्व में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा कर्व एसयूवी में कंपनी का नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) इंजन मिलेगा, इसके अलावा इसमें टाटा नेक्सन वाले डीजल इंजन की चॉइस भी मिलेगी। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैंः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
125 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
225 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* (संभावित) |
6-स्पीड एमटी |
*ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
हालांकि कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को इससे पहले लॉन्च किया जाएगा। कर्व इलेक्ट्रिक टाटा के जनरेशन2 प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर तक होगी। इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व को भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन बेसाल्ट विजन से रहेगा, इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।