• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46.90 लाख रुपये

प्रकाशित: मई 23, 2024 07:13 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू 2 सीरीज

  • 800 Views
  • Write a कमेंट

इसके एक्सटीरियर डिजाइन में ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं, लेकिन इंजन रेगुलर 220आई एम स्पोर्ट वाला दिया गया है

BMW 220i M Sport Shadow Edition

  • 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन की कीमत 46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • इसमें ब्लैक ग्रिल और ब्लैक स्पॉइलर के साथ डार्क एलईडी हेडलाइट दी गई है।

  • इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्पोर्ट सीटें और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • अन्य फीचर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, गेस्चर कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियरव्यू कैमरा आदि शामिल है।

बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्टैंडर्ड 2 सीरीज सेडान के मुकाबले शेडो एडिशन के डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं और इसमें कुछ जगह ब्लैक एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसके केबिन में भी मामूली बदलाव हुए हैं, लेकिन इंजन इसमें रेगुलर 220आई एम स्पोर्ट वाला दिया गया है।

एक्सटीरियर

दूसरे बीएमडब्ल्यू शेडो एडिशन मॉडल की तरह 220आई एम स्पोर्ट में भी कुछ ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे दूसरे वेरिएंट्स से अलग दिखाते हैं। इसकी किडनी ग्रिल और रियर स्पॉइलर को पूरा ब्लैक रखा गया है, वहीं अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट पर डार्क इनले और बीएमडब्ल्यू फ्लोटिंग हबकैप्स दिए गए हैं। इनके अलावा अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

BMW 220i M Sport Shadow Edition rear profile

केबिन और फीचर

शेडो एडिशन के केबिन में मेमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें, कार्बन-फिनिश गियर सिलेक्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, और एक्सक्लूसिव इल्लुमिनेटेड बर्लिन इंटीरियर थीम दी गई है। इसकी एम्बिएंट लाइटिंग 6 कलर शेड चेंज कर सकती है। इस कार में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एपल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए 6 प्री-डिफाइंड हैंड गेस्चर भी दिए गए हैं।

BMW 220i M Sport Shadow Edition interiors

इंजन और ट्रांसमिशन

इस लग्जरी सेडान कार में स्टैंडर्ड 2 सीरीज एम स्पोर्ट वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटामैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 7.1 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें तीन ड्राइव मोडः ईका प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।

सेफ्टी

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज शेडो एडिशन में 6 एयरबैग, और ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियरव्यू कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल (ईडीएलसी) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

कंपेरिजन

बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन का मुकाबला ऑडी ए4 से है। इसके अलावा इसे टोयोटा कैमरी से ज्यादा लग्जरी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience