ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च, कीमत 97.84 लाख रुपये

प्रकाशित: मई 21, 2024 03:09 pm । सोनूऑडी क्यू7

  • 173 Views
  • Write a कमेंट

बोल्ड एडिशन में ग्रिल व लोगो पर ब्लैक टच दिया गया है, इसकी कीमत टॉप मॉडल क्यू7 टेक्नोलॉजी से 3.39 लाख रुपये ज्यादा है

Audi Q7 Bold Edition Launched

  • नया बोल्ड एडिशन इस एसयूवी के फुल फीचर लोडेड टेक्नोलॉजी वेरिएंट पर बेस्ड है।

  • इसमें ब्लैक ग्रिल, और आगे व पीछे ब्लैक ऑडी लोगो दिया गया है।

  • यह स्टैंडर्ड मॉडल वाले 3-लीटर वी6 टीएफएसआई पेट्रोल इंजन (340 पीएस/500एनएम) में उपलब्ध है।

ऑडी ने क्यू3 एसयूवी के बाद अब क्यू7 का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 97.84 लाख रुपये रखी गई है जो इस एसयूवी के टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी से 3.39 लाख रुपये ज्यादा है। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन चार कलर ऑप्शनः ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुरई ग्रे में उपलब्ध है।

एक्सटीरियर

Audi Q7 Bold Edition

ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन में ब्लैक स्टाइल पैकेज दिया गया है, जिसमें ग्रिल पर ग्लोसी ब्लैक ट्रीटमेंट, और आगे व पीछे की तरफ ब्लैक ऑडी लोगो मिलता है। यहां तक कि इसकी साइड प्रोफाइल में विंडो के चारों ओर, ओआरवीएम व रूफ रेल्स पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इस 7 सीटर एसयूवी कार में एलईडी डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइटें, और ड्यूल-टोन पेंट के साथ 19-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील पहले से मिलते हैं।

केबिन

बोल्ड एडिशन के केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 19-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 4-जोन एयर कंडिशनिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और पार्क असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जून 2024 से भारत में महंगी होने जा रही हैं ऑडी की कारें, जानिए कितना होगा इजाफा

इंजन और ट्रांसमिशन

बोल्ड एडिशन में रेगुलर क्यू7 वाला 3-लीटर वी6 टर्बो-पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 340 पीएस और 500 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 7 ड्राइव मोडः ऑटो, कंफर्ट, डायनामिक, एफिशियंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल मिलते हैं। यह पेट्रोल इंजन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को महज 5.6 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। क्यू7 में ऑडी का ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

ऑडी क्यू7 की कीमत 86.92 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल क्यू7 बोल्ड एडिशन की प्राइस 97.84 लाख रुपये है। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से है।

यह भी देखेंः ऑडी क्यू7 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू7 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience