• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (28 अगस्त से 1 सितंबर): नई टाटा नेक्सन से उठा पर्दा, टोयोटा रुमियन और रेनो स्पेशल एडिशन लॉन्च, हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का टीजर हुआ जारी और बहुत कुछ

प्रकाशित: सितंबर 04, 2023 06:40 pm । सोनूटाटा नेक्सन

  • 384 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह टाटा ने नई नेक्सन कार से पर्दा उठाया, वहीं टोयोटा ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया। इसी दौरान टोयोटा ने अपने पहले फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप मॉडल को भी शोकेस, और महिंद्रा की दो अपकमिंग एसयूवी कारों को हमने टेस्टिंग के दौरान देखा।

पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे आगेः

नई टाटा नेक्सन से उठा पर्दा

2023 Tata Nexon

टाटा ने नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई अहम बदलाव हुए हैं, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हमनें फोटो के जरिए नई नेक्सन का पुराने मॉडल से कंपेरिजन भी किया है।

टोयोटा रुमियन लॉन्च

Toyota Rumion

टोयोटा ने मारुति अर्टिगा बेस्ड रुमियन एमपीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं, लेकिन इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमनें प्राइस के मोर्चे पर टोयोटा रुमियन और मारुति अर्टिगा, और मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से इसका कंपेरिजन किया है। टोयोटा रुमियन नजदीकी डीलरशिप पर भी डिस्प्ले के लिए उपलब्ध है

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट टीजर जारी

2023 Hyundai i20

हुंडई ने आई20 के फेसलिफ्ट मॉडल का टीजर जारी किया है। आई20 फेसलिफ्ट को आगामी फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। 2020 में लॉन्च होने के बाद इस कार को पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।

रेनो स्पेशल एडिशन लॉन्च

Renault Kwid, Kiger and Triber

रेनो इंडिया ने अपनी तीनो मॉडलः क्विड, ट्राइबर और काइगर का अर्बन नाइट स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह नया एडिशन प्रत्येक मॉडल के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है। अर्बन नाइट एडिशन की केवल सीमित यूनिट ही बेची जाएंगी।

टोयोटा फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप मॉडल से उठा पर्दा

Toyota Innova Hycross Flex-fuel Prototype

टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड के फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यहां देखिए फ्लेक्स फ्यूल मॉडल बनाने के लिए इसमें क्या कुछ बदलाव किए गए हैं

किया सोनेट फीचर अपडेट

Kia Sonet

किआ मोटर्स ने सोनेट कार की फीचर लिस्ट अपडेट की है। कंपनी इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस टॉप मॉडल में सनरूफ फीचर शामिल किया है। इससे पहले सनरूफ फीचर इसके केवल टॉप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में मिलता था।

टाटा ईवी न्यू आईडेंटीटी

Tata EV new brand identity and logo

टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक नई डिजिवन बनाई है जिसे टाटा.ईवी नाम दिया गया है।

2024 स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब के इंटीरियर से उठा पर्दा

2024 Skoda Kodiaq cabin
2024 Skoda Superb cabin

स्कोडा ने 2024 कोडिएक और सुपर्ब इंटीरियर से पर्दा उठाया है। इन दोनों मॉडल्स का केबिन थीम और लेआउट काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इनका डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल अलग-अलग है।

इसुजु एस कैब जेड वेरिएंट लॉन्च

Isuzu S-Cab Z

इसुजु ने एस कैब का नया टॉप मॉडल जेड लॉन्च किया है जिसकी कीमत बेस वेरिएंट से दो लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। एस कैब जेड में हाई-लैंडर से कुछ ज्यादा फीचर दिए गए हैं और इसके बाद भी इसे खरीदना हाई-लैंडर से काफी सस्ता ऑप्शन है। लेकिन यह केवल कमर्शियल मॉडल के तौर पर ही उपलब्ध है।

टेस्ला मॉडल 3 को मिला फेसलिफ्ट अपडेट

Tesla Model 3 Facelift

टेस्ला ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मॉडल 3 सेडान को फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। इसके केवल एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में ही अपडेट नहीं हुए हैं, बल्कि इसकी रेंज भी अब पहले से बहतर हो गई है। टेस्ला जल्द भारत में अपनी कारें उतारने की योजना बना रही है और मॉडल 3 को भी यहां उतारा जा सकता है।

टेस्टिंग मॉडल

Mahindra XUV300 FL

पिछले सप्ताह महिंद्रा की दो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई। इनमें एक फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 थी जिसके नई डिजाइन की जानकारी सामने आई। दूसरी 5-डोर थार थी जिसके यूनिक टच देखने को मिले।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience