महिंद्रा थार 5-डोर दो नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ हुई स्पॉट, जानिए कब तक होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 28, 2023 05:45 pm । भानु । महिंद्रा थार रॉक्स
- 457 Views
- Write a कमेंट
- नई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ स्पॉट हुई 5 डोर महिंद्रा थार
- फिक्सड मैटल टॉप और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेंगे नई 5 डोर थार में
- बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑटोमैटिक एसी जैसे नए फीचर्स मिलेंगे इसमें
- मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की मिलेगी चॉइस
- रेगुलर थार की तरह रियर और 4 व्हील ड्राइवट्रेन की दी जा सकती है चॉइस
- 2024 की शुरूआत तक हो सकती है लॉन्च,15 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है शुरूआती कीमत
5 डोर महिंद्रा थार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है और इसबार इसमें दो नए डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। इस ऑफ रोडर का ये प्रैक्टिकल वर्जन 2024 की शुरूआत तक लॉन्च की जा सकती है।
क्या कुछ मिलेगा नया?
ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में नई 5 डोर थार में बड़ी सी 6 स्लैट ग्रिल नजर आई है जो थार के मौजूदा मॉडल में दी गई 7 स्लैट ग्रिल से अलग है। ये स्लैट्स हॉरिजॉन्टली बंटे हुए हैं।
इसमें रेगुलर मॉडल की तरह राउंड हेडलैंप्स ही दिए गए हैं मगर इसमें हेलोजन लाइट्स के बजाए प्रोजेक्टर लाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें एलईडी भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: जानिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट से जुड़ी पांच खास बातें
अब तक ये जानकारियां भी आई सामने
थार का ये बड़ा वर्जन बॉक्सी शेप का होगा और इसमें दो एक्सट्रा डोर भी मिलेंगे। 3 डोर थार से अलग नई 5 डोर थार में फिक्स्ड मैटल टॉप और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगी। इसका इंटीरियर 3 डोर थार के लगभग समान ही होगा मगर इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और ज्यादा प्रैक्टिकल स्टोरेज स्पेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें: महिंद्रा शोकेस कर चुकी है ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें, जानिए कब तक होगी लॉन्च
5-डोर वर्जन में मौजूदा थार गाड़ी वाले पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी, हालांकि इसमें इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। महिन्द्रा इस एसयूवी कार में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देगी। हमारा मानना है कि इसमें 3 डोर थार की तरह रियर और 4 व्हील ड्राइवट्रेन की चॉइस दी जा सकती है।
नई महिंद्रा थार 5 डोर कार की कीमत 15 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। ये कुछ कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले एक दमदार कार के ऑप्शन के तौर पर सामने आएगी और ये मारुति जिम्नी से ज्यादा प्रीमियम ऑफ रोडर भी साबित होगी। महिंद्रा ने थार 5 डोर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने का ऐलान किया है जिसे विजन थार.ई कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया जा चुका है।
0 out ऑफ 0 found this helpful