• English
  • Login / Register

जानिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट से जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: अगस्त 17, 2023 06:51 pm । सोनूमहिंद्रा ग्लोबल पिकअप

  • 706 Views
  • Write a कमेंट

नया महिंद्रा पिकअप ट्रक अभी कॉन्सेप्ट फॉर्म में है लेकिन इसे देखकर लगता है कि ये प्रोडक्शन वर्जन है

Mahindra Global Pik Up

महिंद्रा ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने नए कॉन्सेप्ट और अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाया था। इसी इवेंट में कंपनी ने एक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया, जिसे ग्लोबल पिक अप नाम दिया गया है। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर बेस्ड है। यहां हम जानेंगे इस नए पिकअप कॉन्सेप्ट से जुड़ी पांच खास बातेंः

दमदार डिजाइन

Mahindra Global Pik Up

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप को अपना अलग डिजाइन दिया गया है, लेकिन इसमें कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की याद दिलाते हैं, जिनमें नई एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइटें, और अपडेट ग्रिल शामिल है।

Mahindra Global Pik Up

पीछे से यह पिकअप एकदम अलग है और यहां इसमें लगेज और एडवेंचर के लिए पेलोड एरिया दिया गया है। पेलोड बे में एक ओपनिंग गेट भी दिया गया है जिस पर महिंद्रा नाम लिखा हुआ है और इसके दोनों तरफ वर्टिकल एलईडी टेललाइटें दी गई हैं।

Mahindra Global Pik Up grille and headlights

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप कॉन्सेट को देखने के बाद हम यह समझ सकते हैं कि फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो एन का लुक कैसा हो सकता है और खासकर हम यह सोच सकते हैं कि इसका नया लाइटिंग सेटअप कैसा होगा।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए जानिए महिंद्रा ग्लोबल पिक अप व्हीकल में क्या कुछ मिलेगा खास

जाना पहचाना केबिन लेआउट

Mahindra Global Pik Up cabin

महिंद्रा ने पिक अप कॉन्सेप्ट का केबिन और डैशबोर्ड लेआउट स्कॉर्पियो एन के इंटीरियर जैसा रखा है। हालांकि पिकअप के केबिन में कुछ अपडेट भी देखने को मिले हैं। इसके केबिन में कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जबकि स्कॉर्पियो एन में ब्लैक और ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन मिलता है। स्कॉर्पियो में डोर और डोर पैड ग्रैब हैंडल पर सिल्वर फिनिश दी गई है, जबकि पिकअप वर्जन में यहां पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

एडीएएस फीचर्स से लैस

महिंद्रा ने इस पिक अप में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल किया है। इसके अलावा इस पिकअप ट्रक में 5जी कनेक्टिविटी, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑल-अराउंड एयरबैग प्रोटेक्शन और ड्राइवर ड्रोसिनेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी प्लेटफार्म पर बना यह पिकअप ट्रक भी काफी सुरक्षित हो सकता है। एडीएएस फीचर शामिल होने के बाद महिंद्रा को इस पिकअप ट्रक के प्रोडक्शन मॉडल को ग्लोबल एनकैप में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

अपडेटेड पावरट्रेन

Mahindra Global Pik Up

ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह स्कॉर्पियो एन में दिए गए इंजन का ही अपडेट वर्जन होगा। महिंद्रा ने अभी इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस पिकअप में बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन दी जाएगी। वहीं स्कॉर्पियो एन एसयूवी की बात करें तो इसमें यह डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंगः 132पीएस/300एनएम और 175पीएस/400एनएम के साथ आता है। अपडेटेड पावरट्रेन में भी स्कॉर्पियो एन की तरह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों पर दिखेगा ये नया लोगो

एक्सट्रीम ऑफ-रोड की संभावना

Mahindra Global Pik Up snorkel

ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट के एक्सटीरियर डिजाइन में कई फैंसी टच दिए गए हैं जो इसे रग्ड लुक देते हैं। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और हार्डकोर ऑफ-रोड स्पेसिफिक अलॉय व्हील के अलावा इसमें मॉडिफिकेशन के ऑप्शन भी रखे गए हैं। इसमें ड्राइवर साइड ए पिलर पर हाई स्नोरकल, और ब्राइट एलईडी लाइटों के साथ रूफ रेक आदि शामिल है।

Mahindra Global Pik Up front

बेहतर ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्रंट बंपर में विंच अटेचमेंट, इंडिविजुअल साइड स्टेप, सिल्वर साइड मोल्डिंग, लोडिंग एरिया में दो व्हील, और दोनों बंपर पर टो हुक दिए गए हैं।

महिंद्रा ने कहा है कि इस पिकअप को भारत में भी उतारने की योजना है, लेकिन हमारा मानना है कि यह यहां 2026 से पहले नहीं आएगा। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अभी यहां केवल पैसेंजर सेगमेंट में इसुजु वी-क्रॉस और टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक उपलब्ध है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience