पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नवंबर 13, 2023 10:23 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 390 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत में कई अपकमिंग कारों की जानकारियां सामने आई। जापान में जहां नई सुजुकी स्विफ्ट को शोकेस किया गया तो वहीं भारत में ये गाड़ी टेस्टिंग के दौरान देखी गई। इसके अलावा ब्रिटिश कार कंपनी लोटस ने एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में कदम रखा। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
नई स्विफ्ट की जानकारी आई सामने
जापान में नई सुजुकी स्विफ्ट में नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है, हालांकि इसके पावर आउटपुट की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। हमने जापान में पेश हुई नई स्विफ्ट के कलर ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताया है।
जापान में डेब्यू के कुछ दिनों बाद नई स्विफ्ट कार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई जिससे इसके इंडियन वर्जन की नई जानकारियां सामने आई है।
सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस में इजाफा
सिट्रोएन ईसी3 की कीमत इस साल में दूसरी बार बढ़ाई गई है। भारत में इसे 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। पहली बार ईसी3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत अगस्त में बढ़ी थी और अब फिर से इसके दाम बढ़ाए गए हैं।
महिंद्रा ग्लोबल पिक अप की पेटेंट डिजाइन हुई लीक
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप की पेटेंट इमेज लीक हुई है। इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है। महिंद्रा ने अभी तक इसकी लॉन्च टाइमलाइन नहीं बताई है लेकिन यह जरूर कहा है कि इसे भारत में उतारा जाएगा।
टाटा पंच ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
टाटा पंच ईवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार पंच इलेक्ट्रिक कार की साइड और रियर प्रोफाइल कैमरे में कैद हुई है।
नई किआ कार्निवल के इंटीरियर से उठा पर्दा
नई किआ कार्निवल के इंटीरियर से पर्दा उठ गया है। इसके केबिन का लेआउट काफी साफ-सुथरा है जिसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। भारत में नई कार्निवल कार 2024 में लॉन्च हो सकती है।
ब्राजील में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में मिलेगा पावरफुल इंजन
सिट्रोएन जल्द सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ब्राजील में लॉन्च करेगी, जहां इसमें अलग इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा। ब्राजील में पेश किए जाने वाले मॉडल में ना केवल भारतीय मॉडल से ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, बल्कि इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।
लोटस की एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में एंट्री
ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार कंपनी लोटस ने एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में एंट्री कर ली है। लोटस एलेट्रे को भारत में तीन वेरिएंट्सः एलेट्रे, एलेट्रे एस और एलेट्रे आर में बेचा जाएगा। इसमें 112केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर तक है।