• English
  • Login / Register

2024 सुजुकी स्विफ्ट के कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, भारत में आप इस हैचबैक कार को किस शेड में देखना करेंगे पसंद?

प्रकाशित: नवंबर 07, 2023 07:01 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

  • 458 Views
  • Write a कमेंट

2024 Suzuki Swift Colours

जापान मोबिलिटी शो-2023 में अपने प्रोडक्शन फॉर्म के लगभग करीब जनरेशन 4 सुजुकी स्विफ्ट को कॉन्सेप्ट फॉर्म के तौर सुजुकी की ओर से शोकेस किया गया था। इस अपडेटेड मॉडल की स्टाइलिंग मेंं बदलाव किए गए हैं और इसमें नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके कलर ऑप्शंस से भी पर्दा उठाया था। चलिए एक एक कर डालिए नजर न्यू जनरेशन स्विफ्ट में दिए गए कलर ऑप्शंस पर:

फ्रंटियर ब्लू मैटेलिक 

Swift 2024 Blue

ये कलर भारत में उपलब्ध मारुति स्विफ्ट के पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू जैसा ही है। 

कूल येलो मैटेलिक 

Swift 2024 Cool yellow

नेक्सट जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट में ये एक नया कलर ऑप्शन दिया जाएगा जिसे जापान मोबिलिटी शो के दौरान शोकेस भी किया गया था। 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए और पुराने मॉडल में है कितना अंतर, जानिए यहां

बर्निंग रेड पर्ल मैटेलिक 

Swift 2024 Red

ये स्विफ्ट का सबसे आइकॉनिक कलर है जिसे इसके इंडियन मॉडल में सॉलिड फायर रेड नाम से जाना जाता है। 

फ्लेम ऑरेन्ज पर्ल मैटेलिक 

Swift 2024 Orange

ये भारत में दिए जा रहे पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेन्ज से ज्यादा ब्राइट कलर है। 

कैरेवन आइवरी पर्ल मैटेलिक 

Caravan Ivory Pearl Metallic Swift 2024

न्यू जनरेशन स्विफ्ट के कलर ऑप्शंस में ये भी एक नया कलर होगा जो इन ऑप्शंस में सबसे ज्यादा मैच्योर लग रहा है और ये व्हाइट या सिल्वर से ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आ रहा है। 

प्योर व्हाइट पर्ल

White Maruti Swift 2024

ये कलर तो लगभग हर मॉडल में ही दिया जाता है और ये न्यू जनरेशन स्विफ्ट को एक अपडेटेड लुक देगा। 

यह भी पढ़ें: सड़क हादसों में पिछले साल हर दिन 460 से ज्यादा भारतीयों ने गंवाई जान! जानिए सबसे ज्यादा मौतें कहां हुई

प्रीमियम सिल्वर मैटेलिक 

Preimum Silver Metallic Maruti Swift 2024

ये ​प्रीमियम सिल्वर कलर सुुजुकी की ओर से पहले से ही इस कार में दिया जा रहा है और नए मॉडल में भी दिया जाएगा। 

स्टार सिल्वर मैटेलिक 

Star Silver Metallic Maruti Swift 2024

इससे उपर वाले सिल्वर कलर से उलट ये स्टार सिल्वर मैटेलिक एक ज्यादा ब्राइट ऑप्शन है जो व्हाइट और सिल्वर के बीच का नजर आता है। 

सुपर ब्लैक पर्ल

Maruti Swift 2024 Black

स्विफ्ट के इंडियन मॉडल मेंं ये कलर स्पेशल ब्लैक एडिशन के तौर पर दिया जा रहा है। 

ब्लैक रूफ के साथ फ्रंटियर ब्लू मैटेलिक 

Maruti Swift 2024 Frontier Blue Metallic With Black Roof

जनरेशन 4 स्विफ्ट ने जापान में इस ड्युअल टोन कलर के साथ ही डेब्यू किया था। 

ब्लैक रूफ के साथ बर्निंग रेड मैटेलिक 

Maruti Swift 2024 Burning Red Metallic With Black Roof

ये बर्निंग रेड कलर का ड्युअल टोन वेरिएंट है। भारत में मारुति मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ इस रेड पेंट का ऑप्शन दे रही है। 

ब्लैक रूफ के साथ कूल येलो मैटेलिक गन 

Maruti Swift Cool Yellow Metallic Gun With Black Roof

ब्लैक रूफ ऑप्शन के साथ स्विफ्ट में इस नए कलर का भी ऑप्शन दिया जाएगा। 

ब्लैक रूफ के साथ प्योर व्हाइट पर्ल मैटेलिक 

Maruti Swift Pure White Pearl

प्योर व्हाइट पर्ल कलर कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमें ये हैचबैक काफी स्पोर्टी नजर आ रही है। 

सुजुकी के अनुसार बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक, प्योर व्हाइट पर्ल, प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक और डुअल-टोन रूफ ऑप्शंस की कीमत दूसरे बॉडी कलर की कीमत से अलग हो सकती है। 

नया इंजन

न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसने भारत में दिए जा रहे 1.2 लीटर 4 सिलेंडर के सीरीज इंजन को रिप्लेस किया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के सही पावर आउटपुट का खुलासा नहीं किया है। नई स्विफ्ट कार के जापान वर्जन में इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा, जिसके जरिए यह गाड़ी अच्छी माइलेज दे सकेगी। इसके इंडियन वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। 

भारत में कब तक होगी लॉन्च

2024 मारुति स्विफ्ट की भारत में टेस्टिंग शुरू हो गई है और हाल ही में सामने आए स्पाय शॉट्स के जरिए इस हैचबैक के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। भारत में नई मारुति स्विफ्ट कार को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर यह रेनो ट्राइबर सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी को भी टक्कर देगी।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience