टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: रियर व साइड प्रोफाइल की दिखी झलक, 2023 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

संशोधित: नवंबर 06, 2023 01:55 pm | स्तुति | टाटा पंच ईवी

  • 237 Views
  • Write a कमेंट

Tata Punch EV Spied

  • टाटा पंच ईवी में रेगुलर मॉडल के मुकाबले कई हल्के फुल्के डिज़ाइन अपडेट दिए जाएंगे। इस गाड़ी की स्टाइल नेक्सन ईवी से मिलती जुलती हो सकती है।

  • टाटा का दावा है कि पंच ईवी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। हालांकि, इसकी ऑफिशियल पावरट्रेन डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • टाटा पंच ईवी को 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

टाटा पंच ईवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार हमें इस गाड़ी की साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। नई तस्वीरों के जरिए हमें इसकी डिज़ाइन का अंदाजा भी लग गया है।

क्या यह पंच ईवी है?

Tata Punch EV Rear

हां, हालांकि इसमें बंपर के नीचे की तरफ टेलपाइप दिया गया है, जिसे देखकर लगता है कि यह टाटा पंच का पेट्रोल वर्जन हो सकता है। लेकिन, इसे इलेक्ट्रिक वर्जन मानने के दो कारण है, पहला - पंच ईवी को टेस्टिंग के दौरान पहले रियर व्हील डिस्क ब्रेक्स के साथ देखा गया था जो इस टेस्टेड मॉडल में भी लगे हुए नज़र आए हैं, और दूसरा मौजूदा पंच कार में टेलपाइप को रियर बंपर पर इंटीग्रेट किया गया है, जबकि इसमें टेलपाइप को बंपर के नीचे की तरफ दिया गया है।

Tata Punch EV Side

पंच इलेक्ट्रिक कार की डिज़ाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें नए अलॉय व्हील भी शामिल होंगे। इसमें लगे नए अलॉय व्हील का लुक फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन ईवी से काफी हद तक इंस्पायर्ड लगता है। अब तक सामने आए स्पाय शॉट के अनुसार, पंच ईवी में नई डिज़ाइन की ग्रिल और अपडेटेड एयर डैम दिए जा सकते हैं। इस अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कार की डिज़ाइन पेट्रोल वर्जन से मिलती जुलती होगी, लेकिन टाटा इसमें टिगॉर ईवी और टियागो ईवी से मिलते जुलते कुछ ईवी स्पेसिफिक ब्लू एलिमेंट्स जरूर दे सकती है।

केबिन व फीचर

Tata Punch EV

इलेक्ट्रिक नेचर को हाइलाइट करने के लिए केबिन के अंदर इसमें नई कलर थीम मिल सकती है। इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट के अनुसार, पंच इलेक्ट्रिक कार में डैशबोर्ड पर बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पोज़िशन किया जाएगा, साथ ही इसमें टाटा का नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील बैकलिट टाटा लोगो के साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार जगुआर लैंडर रोवर के ईएमए प्लेटफार्म पर होगी तैयार, दोनों कंपनियों के बीच एमओयू हुआ साइन

इस अपकमिंग कार में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

बैटरी पैक व रेंज

माना जा रहा था कि पंच ईवी में टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से मिलते जुलते बैटरी पैक दिए जा सकते हैं, जिसके जरिए यह गाड़ी 300 किमी से 350 किमी के बीच की रेंज तय कर सकती है। हालांकि, टाटा ने कंफर्म किया है कि पंच ईवी 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी, जिसका मतलब ये हुआ कि इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में बड़ा बैटरी पैक ज्यादा पावरफुल मोटर के साथ दिया जाएगा जिससे यह गाड़ी अतिरिक्त दूरी तय कर सकेगी।

लॉन्च व कीमत

Can The Tata Punch EV Offer More Range Than The Tata Nexon EV?

भारत में टाटा पंच ईवी को 2023 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। यह गाड़ी टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगी।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
H
hogo
Nov 7, 2023, 5:44:25 PM

These posts are random

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा पंच ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience