टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार जगुआर लैंडर रोवर के ईएमए प्लेटफार्म पर होगी तैयार, दोनों कंपनियों के बीच एमओयू हुआ साइन
प्रकाशित: नवंबर 03, 2023 10:50 am । सोनू । टाटा अविन्या
- 776 Views
- Write a कमेंट
-
इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनी कारों में ज्यादा केबिन स्पेस और अच्छी ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
-
जगुआर लैंड रोवर टाटा अविन्या के प्रोडक्शन के लिए एक इंजीनियरिंग सर्विस एग्रीमेंट (ईएसए) भी साइन करेगी।
-
अविन्या की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
-
इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
टाटा मोटर्स की ईवी डिविजन यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) से एक पार्टनरशिप की है। ये दोनों टाटा मोटर्स की सहायक कंपनियां हैं जिन्होंन ईवी प्लेटफार्म टेक्नोलॉजी शेयर करने के लिए एक एमओयू साइन किया है। इस पार्टनरशिप के तहत टीपीईएम अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा अविन्या के लिए जेएलआर के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (ईएमए) प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी। ये दोनों सहायक कंपनियां टाटा की आगामी इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन के लिए एक इंजीनियरिंग सर्विस एग्रीमेंट भी साइन करेंगी।
क्या है इस प्लेटफार्म की खासियत?
जगुआर लैंडर रोवर ने एक इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (ईएमए) प्लेटफार्म तैयार किया गया है, इस प्लेटफार्म के जरिए यह कंपनी 2025 से अंतराष्ट्रीय मार्केट में मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इस प्लेटफार्म को खासतौर पर प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा केबिन स्पेस के साथ बड़े बैटरी पैक, अच्छे पावर मैनेजमेंट सिस्टम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पर ध्यान रखा गया है। इन सभी चीजों के चलते इसकी ड्राइविंग रेंज काफी अच्छी होगी और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में टाटा की ये 4 नई इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
ईएमए प्लेटफार्म पर बनने से अविन्या लेवल 2 प्लस ऑटोनॉमस ड्राइविंग, ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट, और ओवर-द-एयर फीचर अपडेट भी सपोर्ट करेगी। ईएमए प्लेटफार्म पर अविन्या कार को तैयार करने की वजह से टाटा मोटर्स का काफी समय और पैसा भी बचेगा।
टाटा अविन्या के बारे में
टाटा अविन्या का कॉन्सेप्ट सबसे पहले 2022 में शोकेस किया गया था और इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रीमियम ईवी स्पेस में एंट्री करने की योजना बनाई थी। इस कॉन्सेप्ट के केबिन में चीजों को काफी सुवयस्थित रखने पर ध्यान दिया गया जिससे कि पैसेंजर को अंदर ज्यादा से ज्यादा स्पेस मिल सके। टाटा के अनुसार इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की होगी, और यह अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे यह महज 30 मिनट के चार्ज में 500 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी।
लॉन्च और प्राइस
टाटा अविन्या का प्रोडक्शन 2025 में शुरू हो सकता है और इसकी बिक्री भी उसी साल शुरू होने की संभावनाएं हैं। अविन्या इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बेचेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful