• English
  • Login / Register

भारत में 2024 में टाटा की ये 4 नई इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: नवंबर 02, 2023 11:36 am | स्तुति | टाटा पंच ईवी

  • 375 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming Tata electric SUVs in 2024

टाटा मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक कार उतारने के मामले में सबसे तेजी से काम किया है। 2021 के मध्य में कंपनी ने 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक कारें उतारने की घोषणा की थी। इनमें से टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में तीन कारें उतार चुकी हैं, जिनमें टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगॉर ईवी शामिल हैं। अब कंपनी की योजना अगले 12 महीनों में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की है। टाटा मोटर्स 2024 में कौनसी चार नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करेगी, इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

टाटा पंच ईवी

संभावित लॉन्च - 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में

संभावित प्राइस - 12 लाख रुपये

टाटा पंच ईवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, यह गाड़ी अपने प्रोडक्शन के काफी करीब नज़र आई है। स्टैंडर्ड पंच के मुकाबले इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन में कई सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे। अनुमान है कि इस कार में बड़ी टचस्क्रीन और बैकलिट 'टाटा' लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते है। यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। टाटा के इलेक्ट्रिक लाइनअप में इसे नेक्सन ईवी के नीचे पोज़िशन किया जाएगा।

टाटा कर्व ईवी

संभावित लॉन्च : 2024 की शुरुआत में

संभावित कीमत : 20 लाख रुपये

Tata Curvv EV concept

टाटा कर्व ईवी कंपनी की पहली कूपे एसयूवी कार होगी जिसकी बिक्री अगले साल के शुरुआत में शुरू हो सकती है। इसे नेक्सन ईवी और हैरियर ईवी के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। कंपनी इसका पेट्रोल-डीजल वर्जन भी उतारेगी जिसकी बिक्री बाद में शुरू होगी। कर्व कार को टाटा के जेन2 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें ज़िप्ट्रोन ईवी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी मिलेगी। अनुमान है कि टाटा कर्व ईवी की रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।

इस अपकमिंग कार में नई नेक्सन ईवी वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, फ्लश टाइप डोर हैंडल की दिखी झलक

टाटा हैरियर ईवी

संभावित लॉन्च : 2024 की शुरुआत में

संभावित कीमत : 30 लाख रुपये

Tata Harrier EV

टाटा हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन के करीब मॉडल ऑटो एक्सपो 2023 के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक था। इसमें हैरियर फेसलिफ्ट की झलक देखने को मिली थी जिसकी बिक्री हाल ही में शुरू हुई है, साथ ही इसमें ईवी स्पेसिफिक विज़ुअल एलिमेंट्स भी नज़र आए थे। इस अपकमिंग कार में मिलने वाली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है। बता दें कि यह एसयूवी कार लैंड रोवर वाले ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। हैरियर ईवी में ड्यूल मोटर सेटअप (हर एक्सेल पर एक-एक) के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) दी जाएगी। हमारा मानना है कि यह गाड़ी 500 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी।

अनुमान है कि इसमें स्टैंडर्ड हैरियर वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी, सात एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने जीता सिंगूर प्लांट केसः टाटा नैनो को किया जाना था तैयार, अब पंश्चिम बंगाल सरकार देगी कंपनी को 766 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा

टाटा सफारी ईवी

संभावित लॉन्च : 2024 की शुरुआत में

संभावित कीमत : 35 लाख रुपये

Tata Safari facelift

टाटा सफारी ईवी की लॉन्चिंग ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर ईवी की शोकेसिंग के दौरान कंफर्म हो गई थी। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में रेगुलर पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसी ही डिज़ाइन थीम और फीचर्स मिलेंगे। सफारी ईवी को भी लैंड रोवर वाले ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। हालांकि, इसके बैटरी पैक की डिटेल फिलहाल सामने आनी बाकी है। हैरियर ईवी की तरह ही सफारी ईवी में भी ड्यूल मोटर सेटअप (हर एक्सेल पर एक-एक) के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी जा सकती है। अनुमान है कि ज्यादा वजन के चलते सफारी ईवी हैरियर ईवी से कम रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

इसमें स्टैंडर्ड सफारी से मिलते जुलते कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन एसी, सात एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये तक की इन 8 कारों के ​हर वेरिएंट में दिए गए हैं 6 एयरबैग्स,आप भी डालिए एक नजर

टाटा की इन सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को यहां 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। आप कौनसी कार का सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं और क्यों? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience