टाटा कर्व एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, फ्लश टाइप डोर हैंडल की दिखी झलक
- 434 Views
- Write a कमेंट
- टाटा ने कर्व कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था।
- यह टाटा की पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार होगी जिसे 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
- एक्सटीरियर पर इसमें ऊंची बूटलिड, नई नेक्सन जैसे अलॉय व्हील और एलईडी टेललाइट्स नज़र आई है।
- इसके केबिन की झलक फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि इसमें दो अलग-अलग साइज़ के डिस्प्ले और बैकलिट टाटा स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
- इस कूपे एसयूवी कार में वेंटिलेटेड सीटें, 6 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
- इस अपकमिंग कार में नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पहले लॉन्च होगा।
- टाटा कर्व कार के प्रोडक्शन वर्जन की कीमत 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा कर्व कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2023 के सबसे बड़े शोकेस में से एक थी। इस कूपे एसयूवी कूपे कार की टेस्टिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही है। अब इस गाड़ी को एक बार फिर टेस्ट करते देखा गया है जिसके चलते हमें इसमें दिए गए नए डिजाइन एलिमेंट्स की झलक देखने को मिली है।
आकर्षक एक्सटीरियर
नई तस्वीरों में इस कार में फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स देखने को मिले हैं जो टाटा की किसी प्रोडक्शन कार में पहली बार दिए गए हैं। इस गाड़ी में नए एरोडायनेमिक स्टाइल्ड अलॉय व्हील्स भी लगे हुए नज़र आए हैं। साथ ही इसमें ऊंचा टेलगेट दिया गया है जिस पर एलईडी टेललाइट्स को पोज़िशन किया गया है। सामने आई नई फोटोज़ में इसमें कूपे कार जैसी रूफलाइन भी नज़र आई है।
नोट: फ्लश डोर हैंडल्स मास मार्केट कारों में मिलने वाला पॉपुलर फीचर बन गया है। 2021 में इसे महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी के टॉप वेरिएंट में शामिल किया गया था।
इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में इस एसयूवी कूपे कार में टाटा नेक्सन, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा हैरियर और टाटा सफारी कार की तरह ही स्प्लिट और वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन की गई एलईडी हेडलाइटें नज़र आई थी।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में मिल रहा है हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
केबिन डिजाइन
कर्व कार के प्रोडक्शन वर्जन की इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह गाड़ी प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस दे सकती है। इसके केबिन में इल्युमिनेटेड 'टाटा' लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और क्लीन डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है।
अनुमान है कि टाटा कर्व कार में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, बड़ी टचस्क्रीन (शायद नेक्सन ईवी की तरह 12.3 इंच यूनिट), 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दे सकती है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
इंजन
टाटा कर्व कार में नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (125 पीएस/225 एनएम) दिया जाएगा। हालांकि, इसके गियरबॉक्स ऑप्शन का कंफर्म होना फिलहाल बाकी है। अनुमान है कि इसमें नेक्सन कार की तरह 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसमें मिलने वाले दूसरे इंजन ऑप्शंस का खुलासा नहीं किया है।
टाटा अपनी कर्व कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी जिसे टाटा के नए जेन2 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 500 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले पावरट्रेन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन हमें यकीन है कि इस कूपे एसयूवी कार का सबसे पहले इलेक्ट्रिक वर्जन उतारा जाएगा।
लॉन्च व कीमत
टाटा कर्व के प्रोडक्शन वर्जन को भारत में 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी के आईसीई पावर्ड मॉडल वर्जन की कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। टाटा कर्व का मुकाबला होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से रहेगा। वहीं कर्व इलेक्ट्रिक कार का कंपेरिजन एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट