• English
  • Login / Register

अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: अक्टूबर 31, 2023 11:46 am | स्तुति | टाटा हैरियर

  • 424 Views
  • Write a कमेंट

Cars launched in October 2023

फेस्टिव सीजन पर कार कंपनियों को अपनी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की काफी उम्मीदें रहती हैं और इसी उम्मीद के साथ कंपनियां फेस्टिव सीजन से पहले कई नई कारों को लॉन्च करती हैं। अक्टूबर 2023 में भारत के कार बाजार में कई नई कारों को उतारा गया, जिनमें फेसलिफ्ट वर्जन, नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन शामिल थे। यहां टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से लेकर बीएमडब्ल्यू आई7 एम70आई जैसी कई पॉपुलर कारों को पेश किया गया। इस फेस्टिव सीजन भारत में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालते हैं एक नज़र:

Tata Harrier
Tata Safari

टाटा हैरियर व सफारी फेसलिफ्ट : 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को कई नए अपडेट दिए गए हैं। इन दोनों कारों की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इनमें कई नए फीच भी जोड़े गए हैं। नई टाटा हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 7-सीटर सफारी की शुरूआती कीमत 16.19 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों एसयूवी कारों में सात एयरबैग, पैडल शिफ्टर्स, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इल्युमिनेटेड लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई सारे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार 5-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है। यह सेगमेंट की इकलौती कॉम्पेक्ट एसयूवी है जिसमें यह दोनों सीटिंग ऑप्शंस मिलते हैं। इसके 7-सीटर वेरिएंट में तीसरी रो की सीटों को जरूरत ना पड़ने पर हटाया भी जा सकता है। इस एसयूवी कार में 10.2-इंच इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रूफ माउंटेड ब्लोअर, टीपीएमएस और हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट एएमटी व मैग्नाइट कुरो एडिशन : निसान मैग्नाइट एसयूवी में 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ अब ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलने लगा है। इसके एएमटी वर्जन में एंटी-स्टॉल और किक डाउन और क्रीप फंक्शन दिए गए हैं। मैग्नाइट कार में दोनों इंजन के साथ अब ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Nissan Magnite Kuro Edition

मैग्नाइट कुरो एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, डोर हैंडल्स और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर पर इसमें रेड ब्रेक केलिपर्स भी मिलते हैं। इसके इंटीरियर पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट अपनाया गया है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक रूफ लाइनर, सन वाइज़र, डोर हैंडल्स, स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट, और ब्लैक एसी वेंट सराउंड मिलते हैं।

Skoda Slavia matte edition

स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन - स्कोडा स्लाविया का यह स्पेशल एडिशन मॉडल केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है। स्लाविया मैट एडिशन में कार्बन स्टील मैट कलर, पावर्ड फ्रंट सीटें और इल्युमिनेटेड फूटवेल एरिया दिया गया है। स्कोडा स्लाविया कार में 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

Kia Carens X-Line

किआ कैरेंस एक्स-लाइन - किआ कैरेंस एमपीवी के एक्स-लाइन वेरिएंट्स में एक्सटीरियर पर मैट ग्रेफाइट कलर दिया गया है, जबकि इसके इंटीरियर में ड्यूल टोन ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन कलर ऑप्शन मिलता है। इसमें ग्रिल, ब्लैक रियर स्किड प्लेट, रूफ रैक और ओआरवीएम पर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस एमपीवी कार में 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील और सिल्वर ब्रेक कैलिपर भी दिए गए हैं। कैरेंस एक्स-लाइन वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल (7 डीसीटी) और डीजल इंजन (6एटी) के साथ केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

Honda Amaze and City special editions

होंडा अमेज एलीट व होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन : यह लिमिटेड एडिशन मॉडल होंडा अमेज के टॉप वेरिएंट वीएक्स पर बेस्ड है। इस कार में रियर स्पॉइलर के साथ एलईडी स्टॉप लाइट, टीपीएमएस, फ्रंट फेंडर गार्निश, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और ओआरवीएम एंटी-फॉग फिल्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा अमेज़ एलीट एडिशन में इल्युमिनेटेड सील प्लेट, टायर इंफ्लेटर और एलीट एडिशन सीट कवर व बैजिंग भी दी गई है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।

वहीं, एलिगेंट एडिशन होंडा सिटी के वी-वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें रियर स्पॉइलर के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी स्टॉप लाइट, फ्रंट फेंडर गार्निश, इल्युमिनेटेड सिल प्लेट, वायरलेस चार्जर और एलिगेंट एडिशन सीट कवर व बैज दिए गए हैं। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

Volkswagen Virtus matte edition

फोक्सवैगन वर्ट्स जीटी प्लस मैट एडिशन : फोक्सवैगन वर्ट्स सेडान के मैट एडिशन को मैट ग्रे एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उतारा गया है। एक्सटीरियर पर इसमें रेड हाइलाइट्स, ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं, जबकि इंटीरियर में चेरी रेड लैदर अपहोल्स्ट्री, एल्युमिनियम पैडल्स और रेड एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। वर्ट्स मैट एडिशन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।

लग्जरी सेगमेंट लॉन्च

बीएमडब्ल्यू

BMW X4 M40i
BMW i7 M70 xDrive

2023 फेस्टिव सीजन के मौके पर बीएमडब्ल्यू ने अपने तीन नए मॉडल्स : बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740डी एम स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू आई7 एम70 एक्स ड्राइव लॉन्च किए हैं। एक्स4 कूपे एसयूवी में 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। जबकि, 740डी एम स्पोर्ट में 3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, आई7 एम70 एक्सड्राइव लग्जरी ईवी सेडान में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जो 660 पीएस की पावर 1015 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक कार में 101.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो फुल चार्ज में 560 किलोमीटर की रेंज तय करती है।

Mini Countryman Shadow edition

पिछले महीने मिनी कंट्रीमैन का नया शैडो एडिशन भी उतारा गया था।

ऑडी

Audi S5 Sportback

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक का नया प्लेटिनम एडिशन लॉन्च किया गया है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, हालांकि इसके इंजन में कोई अपडेट नहीं हुआ है।

लेक्सस

Aston Martin DB12

फेस्टिव सीजन पर नई लेक्सस ईएस का 'क्राफ्टेड कलेक्शन 2023' भी पेश किया गया है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कंपनी इस कार के साथ कई सारी लैदर एसेसरीज़ भी दे रही है जिसमें बैकपैक, टैन लैपटॉप बैग, लैपटॉप स्लीव, ओवरनाइट डफल बैग और मल्टी बॉक्स वाच केस शामिल हैं।

एस्टन मार्टिन

अक्टूबर के शुरुआत में एस्टन मार्टिन डीबी12 को लॉन्च किया था। इस गाड़ी की कीमत 4.59 करोड़ रुपये रखी गई है। इस नई ग्रैंड टूरर कार में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है।

आप इनमें से कौनसी कार को खरीदना पसंद करेंगे, हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience