मारुति स्विफ्ट का 2024 मॉडल भारत में टेस्टिंग के दौरान आया नजर,नई जानकारियां आई सामने
प्रकाशित: नवंबर 06, 2023 03:04 pm । भानु । मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 408 Views
- Write a कमेंट
- नई राउंडेड डिजाइन की ग्रिल नजर आएगी 2024 मारुति स्विफ्ट में
- ऑल एलईडी हेडलाइट सेटअप समेत फॉगलैंप्स भी दिए गए हैं इसमें
- इस हैचबैक के टेस्ट किए जा रहे मॉडल में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन का फीचर भी आया है नजर
- मारुति बलेनो और फ्रॉन्क्स जैसा नजर आ सकता है इंटीरियर
- भारत में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का अपडेटेड वर्जन दिया जा सकता है इसमें
- जुलाई 2024 की शुरूआत तक हो सकती है लॉन्च
जापान मोबिलिटी शो 2023 में कॉन्सेप्ट डेब्यू होने के कुछ दिन बाद ही मारुति स्विफ्ट जनरेशन 4 मॉडल भारत में पूरी तरह कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। इन नए स्पाय शॉट्स के जरिए 2024 स्विफ्ट के इंडियन वर्जन के नए डिजाइन एलिमेंट्स से पर्दा उठा है जो अपने प्रोडक्शन फॉर्म में आने लगी है। इन नए स्पाय शॉट्स के जरिए कौनसी डीटेल्स आई सामने? जानिए आगे:
नई ग्रिल और लाइटिंग सेटअप
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट में अपडेटेड ऑल एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ राउंडेड ग्रिल दी गई है और इसमें एलईडी फॉग लाइट्स भी दी गई है। इसके फ्रंट बंपर्स को तो कवर किया गया था मगर माना जा सकता है कि इसे भी अपडेट दिया गया होगा।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से नई स्विफ्ट अपने मौजूदा जनरेशन मॉडल जैसी ही नजर आ रही है मगर इन स्पाय शॉट्स में ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स भी नजर आ रहे हैं। एक और चीज जो बदली हुई नजर आ रही है वो है रियर डोर हैंडल प्लेसमेंट जो कि अब फिर से रियर डोर पर ही लगा दिए गए हैं जबकि स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल में ये सी पिलर पर दिए गए हैं। बैक पोर्शन की बात करें तो नई स्विफ्ट में नए डिजाइन के एलईडी टेललैंप्स के साथ अपडेटेड टेलगेट और रियर बंपर दिया गया है।
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन का फीचर भी आया नजर
इस समय मारुति की किसी भी इंडियन कार में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन का फीचर नहीं दिया जा रहा है मगर ऐसा लग रहा है कि जनरेशन 4 स्विफ्ट पहली ऐसी कार साबित हो सकती है जिसमें ये फीचर दिया जाएगा। उपर स्पाय शॉट्स में ओआरवीएम्स पर ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन का फीचर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं सीएनजी एसयूवी कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन, डालिए एक नजर
केबिन में ये बदलाव आ सकते हैं नजर
2024 मारुति स्विफ्ट के प्रोडक्शन वर्जन के इंटीरियर की पूरी झलक तो देखने को नहीं मिली है मगर माना जा सकता है इसका डैशबोर्ड लेआउट जापान वाली स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट जैसा हो सकता है। इन स्पाय शॉट्स में इसमें दिए गए इंफोटेनमेंट स्क्रीन की भी हल्की झलक देखने को मिली है जो कि मारुति के दूसरे मॉडल्स में दी गई 9 इंच की यूनिट जैसी लग रही है।
फीचर्स की बात करें तो चौथी जनरेशन स्विफ्ट में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।
कौनसा पावरट्रेन दिया जाएगा इसमें?
2024 स्विफ्ट के इंडियन मॉडल में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का अपडेटेड वर्जन दिया जा सकता है जिसे जापान मोबिलिटी शो में शोकेस किया गया था और ये ज्यादा टॉर्क भी देता है। बता दें कि स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर,4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
संभावित लॉन्च और मुकाबला
भारत में जनरेशन 4 मारुति स्विफ्ट को 6 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा और ये मारुति वैगन आर और मारुति इग्निस के स्पोर्टी विकल्प के तौर पर भी मौजूद रहेगी।