• English
  • Login / Register

20 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं सीएनजी एसयूवी कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन, डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 06, 2023 12:37 pm । भानुमारुति फ्रॉन्क्स

  • 141 Views
  • Write a कमेंट

SUVs under 20 lakh with CNG option

ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सीएनजी एक वैकल्पिक ईंधन के रूप में उभरा है और अब इसका ऑप्शन कुछ एसयूवी कारों में भी मिलने लगा है। हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी और मारुति ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी समेत कुछ एसयूवी कारें सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्टोरी में आप जानेंगे 20 लाख रुपये तक की उन एसयूवी कारों के बारे में जिनमें दिया गया है सीएनजी का ऑप्शन:

टाटा पंच

Tata Punch CNG

  • टाटा पंच इस ब्रांड की लेटेस्ट कार है जिसमें सीएनजी का ऑप्शन दिया जा रहा है। पंच में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जिसमें आपको बूट स्पेस भी मिल जाता है। 
  • टाटा ने इस कार के 5 वेरिएंट्स: प्योर,एडवेंचर,एडवेंचर रिदम,अकंप्लिश्ड और अकंप्लिश्ड डैजल एस में इसका ऑप्शन दिया है। 
  • पंच सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 73.5 पीएस की पावर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 26.99 किलोमीटर प्रति​ किलोग्राम है। 
  • टाटा पंच सीएनजी कार की कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter CNG

  • जुलाई 2023 में लॉन्च होने के साथ ही एक्सटर में सीएनजी पावरट्रेन की पेशकश कर दी गई थी। 
  • इस कार के मिड वेरिएंट एस और एसएक्स वेरिएंट में इसका ऑप्शन दिया गया है। 
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 27.10 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 
  • एक्सटर सीएनजी कार की कीमत 8.33 लाख रुपये से लेकर 9.06 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza CNG

  • सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा एकमात्र ऐसी कार है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। 
  • मारुति ने इस कार के तीन वेरिएंट्स: एलएक्सआई,वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया है। 
  • इसमें 1.5 लीटर सीएनजी+पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेजा सीएनजी की दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 
  • मारुति ब्रेजा सीएनजी मॉडल की कीमत 9.24 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये के बीच है। 

यह भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाएं महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी और पाएं 3.5 लाख रुपये तक की छूट

मारुति ग्रैंड विटारा 

Maruti Grand Vitara CNG

  • मारुति ग्रैंड विटारा पहली एसयूवी कार थी जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन 2023 की शुरूआत में दिया गया था। 
  • इसके मिड वेरिएंट डेल्टा और जेटा में ऑप्शनल सीएनजी किट दिया गया है। 
  • ग्रैंड विटारा सीएनजी में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ने इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इसकी दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 26.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 
  • ग्रैंड विटारा सीएनजी मॉडल की कीमत 13.05 लाख रुपये से लेकर 14.86 लाख रुपये के बीच है। 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 

Toyota Hyryder CNG

  • मारुति ग्रैंड विटारा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में भी सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। ये कंपनी के लाइनअप में एकमात्र एसयूवी है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। 
  • इस कार के मिड वेरिएंट एस और जी में आपको इस वैकल्पिक ईंधन का विकल्प मिल जाएगा। 
  • इसमें भी मारुति ग्रैंड विटारा वाला ही पावरट्रेन दिया गया है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी ग्रैंड विटारा सीएनजी के ही बराबर है। 
  •  टोयोटा की इस सीएनजी एसयूवी की कीमत 13.56 लाख रुपये से लेकर 15.44 लाख रुपये के बीच है। 

बोनस

मारुति फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

  • मारुति फ्रॉन्क्स कंपनी की बलेनो पर बेस्ड एक क्रॉसओवर एसयूवी है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। 
  • इसके लोअर वेरिएंट सिग्मा और डेल्टा में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। 
  • बलेनो सीएनजी की तरह मारुति ने इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 
  • मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी मॉडल की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है। 

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये तक की इन 8 कारों के ​हर वेरिएंट में दिए गए हैं 6 एयरबैग्स,आप भी डालिए एक नजर

इनमें से कौनसी सीएनजी एसयूवी आपको है पसंद? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। साथ ही ये भी बताएं कि 20 लाख रुपये तक के बजट में किस एसयूवी को सीएनजी पावरट्रेन के ऑप्शन में देखना चाहेंगे आप?

was this article helpful ?

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience