• English
  • Login / Register

इस दिवाली घर लाएं महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी और पाएं 3.5 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: नवंबर 03, 2023 06:48 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप मॉडल पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है

Mahindra XUV400

  • महिंद्रा ने अगस्त 2023 में एक्सयूवी400 में कुछ नए सेफ्टी फीचर शामिल किए थे।

  • इसके प्री-अपडेट मॉडल पर कुल 3.5 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • अपडेट एक्सयूवी400 पर 3 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • यह डिस्काउंट ऑफर नवंबर 2023 के आखिर तक मान्य है।

भारत में दिवाली पर नई कार खरीदना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इस दौरान कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर की भी पेशकश करती है। अगर आप इस दिवाली महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस पर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। नवंबर 2023 में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर मिल रही है कितनी छूट, जानिए यहांः

शहर और वेरिएंट वाइज ऑफर

वेरिएंट

दिल्ली ऑफर

मुंबई ऑफर

नॉन-ईएसपी ईसी (3.2किलोवॉट)

-

1.5 लाख रुपये

नॉन-ईएसपी ईएल

3 लाख रुपये

3.5 लाख रुपये

नॉन-ईएसपी ईएल ड्यूल-टोन

3 लाख रुपये

3.5 लाख रुपये

नॉन-ईएसपी (3.2किलोवॉट)

1 लाख रुपये

1.5 लाख रुपये

ईएसपी ईएल

2.5 लाख रुपये

3 लाख रुपये

ईएसपी ईएल ड्यूल-टोन

2.5 लाख रुपये

3 लाख रुपये

नोटः यह ऑफर केवल ऊपर बताए दो शहरों में मान्य है जो अलग-अलग राज्य में वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में हम आपको ऑफर की सही जानकारी के लिए नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

एक्सयूवी400 ईवी में अगस्त 2023 में कुछ नए सेफ्टी फीचर शामिल किए गए थे और इसकी कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ गई। ऐसे में आप इसके प्री-अपडेट मॉडल पर अधिकतम 3.5 लाख रुपय तक की बचत कर सकते हैं।

बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

Mahindra XUV400

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शनः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 150पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके 34.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 375 किलोमीटर है, जबकि 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है।

इस इलेक्ट्रिक कार को एसी और डीसी फास्ट चार्जर दोनों से चार्ज किया जा सकता है, जिसकी डीटेल्स नीचे दी गई हैः

  • 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जरः 50 मिनट (0-80 प्रतिशत)

  • 7.2किलोवॉट एसी चार्जरः 6.5 घंटा

  • 3.3किलोवॉट चार्जरः 13 घंटा

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये तक की इन 8 कारों के ​हर वेरिएंट में दिए गए हैं 6 एयरबैग्स,आप भी डालिए एक नजर

प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XUV400 rear

महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience