• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, लॉन्च से लेकर अब तक 36,000 रुपये तक महंगी हो गई है ये इलेक्ट्रिक कार

    प्रकाशित: नवंबर 07, 2023 06:05 pm । सोनूसिट्रोएन ईसी3

    • 369 Views
    • Write a कमेंट

    इस बार सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11,000 रुपये तक बढ़ी है

    Citroen eC3

    • सिट्रोएन ईसी3 को फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था।

    • यह दो वेरिएंट लाइव और फील में उपलब्ध है।

    • पहली बार अगस्त में इसकी कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी थी।

    • ईसी3 की प्राइस अब 11.61 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है।

    • इलेक्ट्रिक सी3 में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई रेंज 320 किलोमीटर है।

    सिट्रोएन ईसी3 की कीमत फिर से बढ़ गई है। कंपनी ने एक साल में दूसरी बार इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस में इजाफा किया है, इससे पहले अगस्त में इसके दाम बढ़ाए गए थे। यहां देखिए अब कितनी महंगी हुई है ईसी3 कारः

    वेरिएंट

    पुरानी प्राइस

    नई प्राइस

    अंतर

    लाइव

    11.50 लाख रुपये

    11.61 लाख रुपये

    +11,000 रुपये

    फील

    12.38 लाख रुपये

    12.49 लाख रुपये

    +11,000 रुपये

    फील वाइब पैक

    12.53 लाख रुपये

    12.64 लाख रुपये

    +11,000 रुपये

    फील ड्यूल टोन वाइब पैक

    12.68 लाख रुपये

    12.79 लाख रुपये

    +11,000 रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    सिट्रोएन ने ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के सभी वेरिएंट्स की कीमत 11,000 रुपये तक बढ़ाई है।

    यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 Vs टाटा टियागो ​ईवी: स्पेस एंड प्रैक्टिकैलिटी कंपेरिजन

    बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

    Citroen eC3 charging port

    सिट्रोएन ईसी3 में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है। सिट्रोएन ईसी3 को 15एम्पियर प्लग चार्जर से फुल चार्ज होने में 10 घंटा 30 मिनट लगते हैं। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 में इन टॉप 10 कार कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें, देखिए पूरी लिस्ट

    कंपेरिजन

    Citroen eC3 rear

    सिट्रोएन ईसी3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से है।

    यह भी देखेंः सिट्रोएन ईसी3 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on सिट्रोएन ईसी3

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience