• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को ब्राजील में मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन

संशोधित: नवंबर 06, 2023 07:01 pm | भानु | सिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 396 Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3 Aircross

सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च हुई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी अब एक ग्लोबल मॉडल बनने जा रही है जिसे ब्राजील में भी उतारा जाएगा। हालांकि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का ब्राजीलियन वर्जन इसके इंडियन वर्जन जैसा ही है, मगर इसमें अलग तरह का इंजन और गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन

Citroen C3 Aircross

सी3 एयरक्रॉस के ब्राजीलियन वर्जन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 130 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। ये इंजन इसके इंडियन वर्जन में दिए गए 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस और 190 एनएम) से 20 पीएस ज्यादा पावरफुल है और 10 एनएम ज्यादा टॉर्क देता है। 

Citroen C3 Aircross Rear Seats

बता दें कि सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस के इंडियन वर्जन में केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया है और भारत में इस कार में कुछ समय बाद 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलना शुरू हो सकता है। 

5+2 सीटिंग लेआउट में ही पेश किया जाएगा इसे 

Citroen C3 Aircross

इंडियन मार्केट की तरह ब्राजील में भी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी और 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी। इसके 7 सीटर वेरिएंट्स में रिमूवेबल थर्ड रो सीट्स दी जाएंगी। 

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो-पेट्रोल Vs टोयोटा ग्लैंजा: परफॉर्मेंस कंपेरिजन

भारत में सी3 एयरक्रॉस में क्या कुछ दिया गया है खास?

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के इंडियन वर्जन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एसी दिया गया है। 

सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

भारत में कीमत 

भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन aircross पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience