• English
  • Login / Register

तस्वीरों के जरिए जानिए महिंद्रा ग्लोबल पिक अप व्हीकल में क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: अगस्त 16, 2023 05:38 pm । स्तुतिमहिंद्रा ग्लोबल पिकअप

  • 534 Views
  • Write a कमेंट

इन तस्वीरों के जरिए इसकी एक्सटीरियर, इंटीरियर डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस पर डालिए एक नज़र

Mahindra Scorpio N pickup

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप और थार.ई से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फिलहाल इन कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया है। भारत में इनकी बिक्री 2026 के आसपास शुरू होगी। पिकअप कॉन्सेप्ट भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर बेस्ड है।

टोयोटा हाइलक्स और इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के मुकाबले में आने वाले महिंद्रा के नए पिकअप व्हीकल में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए डालते हैं इस पर एक नजर:

फ्रंट

Mahindra Scorpio N pickup

महिंद्रा के इस नए पिकअप व्हीकल और स्कॉर्पियो एन कार में फ्रंट पर एक जैसी स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं और इन दोनों कारों का बॉडी स्टांस उठा हुआ है। हालांकि, इनमें लगी एल शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) एक दूसरे से काफी अलग हैं।

Mahindra Scorpio N pickup

इस पिकअप कॉन्सेप्ट में नई हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है, जिस पर ग्लॉस ब्लैक कलर शेड मिलता है।

Mahindra Scorpio N pickup

इसका फ्रंट बंपर भी एकदम नया है और इसके दोनों साइड पर एलईडी डीआरएल को वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। इसमें नए फ्रंट बंपर पर टो विंच भी दिया गया है।

साइड

Mahindra Scorpio N pickup

इसकी साइड प्रोफाइल स्कॉर्पियो एन एसयूवी से मिलती जुलती लगती है। साइड पर इसमें ब्लैक व्हील आर्क और साइड स्टेप दिए गए हैं।

Mahindra Scorpio N pickup

इस कॉन्सेप्ट वर्ज़न में नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हैं जिन पर ऑफ-रोड टायर्स फिट किए हुए हैं।

Mahindra Scorpio N pickup

इसमें ऑफ-सेट स्नॉर्कल और रूफ रैक के साथ एलईडी लाइट बार दिया गया है।

रियर

Mahindra Scorpio N pickup

इस कॉन्सेप्ट वर्जन की सबसे बड़ी हाइलाइट नया पेलोड बे है जिस पर दो स्पेयर टायर पोज़िशन किए हुए हैं। इसमें तीसरा स्पेयर टायर रियर साइड पर नीचे की तरफ फिट किया हुआ है। इसमें बूट लिड पर नई स्क्वायर एलिमेंट्स वाली एलईडी टेललाइटें दी गई है और पीछे की तरफ इसमें बीच में बड़ा 'महिंद्रा' लोगो भी दिया गया है। रियर साइड पर इसमें दो टो हुक लगे हैं। इसमें बंपर पर स्टेप सेक्शन भी दिया गया है।

इंटीरियर

Mahindra Scorpio N pickup

महिंद्रा के इस पिकअप व्हीकल का केबिन स्कॉर्पियो एन से मिलता जुलता है, लेकिन इसमें केबिन के अंदर ऑल ब्लैक कलर थीम और रेड स्टिचिंग मिलती है। इसके इंटीरियर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, स्टीयरिंग व्हील और एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें कंसोल पर ड्राइव सिलेक्ट के लिए रोटरी डायल भी दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन

Mahindra Scorpio N pickup

स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप को महिंद्रा के न्यू जनरेशन लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें स्कॉर्पियो एन वाला जेन-II 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया जाएगा। वर्तमान में यह इंजन 175 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इस ग्लोबल पिक अप व्हीकल में फोर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज गियरबॉक्स दिया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience