पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नव ंबर 20, 2023 10:46 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 250 Views
- Write a कमेंट
नवंबर के मध्य में जापान में नई सुजुकी स्विफ्ट से पर्दा उठा, जबकि होंडा और मारुति ने अपनी नई मेड-इन-इंडिया एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया। इसी दौरान हमने अपकमिंग महिंद्रा पिकअप और मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा। ऑटो सेक्टर में पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा खास, जानेंगे आगेः
नई सुजुकी स्विफ्ट के साइज की जानकारी आई सामने
जापान में सुजुकी ने नई स्विफ्ट के साइज का खुलासा कर दिया है। चौथी जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट भारत में उपलब्ध मारुति स्विफ्ट से ज्यादा लंबी है। हालांकि नई स्विफ्ट कार के व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई स्विफ्ट को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
निसान मैग्नाइट एएमटी प्राइस अपडेट
निसान मैग्नाइट एएमटी को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और इसे भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर पेश किया गया था। अब निसान ने कहा है कि अगले महीने से मैग्नाइट एएमटी की प्राइस में इजाफा होगा।
टोयोटा बैजिंग मारुति फ्रॉन्क्स लॉन्च अपडेट
जल्द ही मारुति सुजुकी और टोयोटा पार्टनरशिप के तहत एक नई कार आने वाली है। इस बार एक क्रॉसओवर एसयूवी को उतारा जाएगा जो मारुति फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला वर्जन होगा। हमारे सूत्रों से पता चला है कि टोयोटा बैजिंग वाली फ्रॉन्क्स अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
होंडा एलिवेट जापान में हुई लॉन्च
होंडा एलिवेट एसयूवी को भारत में इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने एलिवेट को जापान में डब्ल्यूआर-वी नाम से उतारा है। भारत में उपलब्ध होंडा एलिवेट काफी हद तक जापान में पेश की गई होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी ही है, हालांकि इनके फीचर में मामूली बदलाव किए गए हैं।
5-डोर मारुति जिम्नी साउथ अफ्रीका में लॉन्च
मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर वर्जन अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को साउथ अफ्रीका में उतारा है। मारुति भारत से 3-डोर जिम्नी का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट पहले से ही कर रही थी, अब इसके 5-डोर वर्जन का भी एक्सपोर्ट शुरू हो गया है।
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी ये कारें
पिछले सप्ताह दो कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिनमें एक महिंद्रा और दूसरी मारुति की कार थी। महिंद्रा के ग्लोबल पिक अप को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो वहीं मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की फोटो ऑनलाइन लीक हुई।
वोल्वो ईएम90 इलेक्ट्रिक एमपीवी ग्लोबल डेब्यू
वोल्वो ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईएम90 के साथ लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। भारत में वोल्वो ईएम90 इलेक्ट्रिक एमपीवी को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।