• English
  • Login / Register

वोल्वो ईएम90 लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी से उठा पर्दा, क्या भारत में होगी लॉन्च?

प्रकाशित: नवंबर 13, 2023 11:15 am । सोनू

  • 530 Views
  • Write a कमेंट

Volvo EM90 MPV front

  • वोल्वो ईएम90 के साथ कंपनी ने लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में एंट्री की है।

  • इसमें मिडिल रो में लॉन्ज सीटें और बिल्ड-इन टेबल दी गई है।

  • ईएम90 में 15.8-इंच रूफ माउंटेड डिस्प्ले और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

  • इसमें 116केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 700 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है।

  • इसे सबसे पहले चीन में उतारा जाएगा और भारत में ये 2025 तक आ सकती है।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लग्जरी एमपीवी कारों की डिमांड बढ़ रही है और खासकर एशिया में इनकी मांग में ग्रोथ देखी जा रही है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए अब वोल्वो ने ईएम90 कार के साथ लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में एंट्री की है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा।

एक्सटीरियर डिजाइन

वोल्वो ईएम90 में बॉक्सी एमपीवी लेआउट के साथ कंपनी के पारंपरिक डिजाइन एलिमेंट्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। आगे से देखते ही आपको पता चल जाएगा कि ये वोल्वो कार है, क्योंकि यहां पर कंपनी ने अपने दूसरे मॉडल की तरह थोर के हेमर शेप वाले हेडलैंप्स दिए हैं, जबकि इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें बड़ी क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है जिसके बीच में कंपनी का लोगो लगा है।

साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां से ये काफी स्टाइलिश है और इसमें ब्लैक पिलर और बड़ा ग्लास सरफेस दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 19 और 20 इंच के व्हील का ऑप्शन और स्लाडिंग रियर डोर दिए गए हैं।

Volvo EM90 rear

पीछ से ईएम90 कार काफी यूनीक नजर आती है। यहां इसमें नए वर्टिकल टेललैंप्स दिए गए हैं। इस एमपीवी के टेलगेट पर होरिजोंटल क्रोम स्ट्रिप्स भी लगी है जो इसे शानदार लुक दे रही हैं।

कंफर्टेबल इंटीरियर

वोल्वो ने चीन में पेश की जाने वाली ईएम90 को फैमिली और बिजनेस दोनों पर्पज को ध्यान में रखकर तैयार किया है। यह एक 6 सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसमें मिडिल में पावर एडजस्टमेंट के साथ लॉन्ज सीटें, मसाज फंक्शन, हीटिंग और वेंटिलेशन, और बिल्ड-इन टेबल दी गई है।

Volvo EM90 interior

इसकी बीच वाली रो पर बैठै पैसेंजर बड़े पैनोरमिक सनरूफ और रूफ माउंटेड 15.6-इंच स्क्रीन का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं। इस स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकता है और आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसका एंगल भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसके दरवाजों पर दिए गए टच कंट्रोल बटन से रियर विंडो को कंट्रोल किया जा सकता है।

वोल्वो ईएम90 का डैशबोर्ड काफी साफ-सुथरा और सिंपल रखा गया है। इसमें केवल दो डिस्प्ले दी गई है और मिडिल में कोई कंट्रोल पेनल नहीं दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 15.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कुछ अन्य कार फंक्शन दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 21-स्पीकर बोवर एंड विल्किन साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

Volvo EM90 dashboard

इसका सेंटर कंसोल एक तरफ से डैशबोर्ड और दूसरी तरह से सीटों में मिला है जो फ्रंट पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट का भी काम करता है। इस पर ग्लास फिनिश में ड्राइव सिलेक्टर, कपहोल्डर और वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है।

इसकी थर्ड रो की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि इसके लग्जरी नेचर को ध्यान में रखते हुए इसमें मिडिल रो सीटों के लिए काफी सारे एडजस्ट मिलेंगे और इसकी पिछली रो पर अच्छा खासा हेडरूम स्पेस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: वोल्वो सी40 रिचार्ज ईवी की प्राइस में हुआ इजाफाः 1.70 लाख रुपये तक महंगी हुई ये इलेक्ट्रिक कार, एक महीने में 100 से ज्यादा लोगों ने कराया बुक

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

Volvo EM90 driving

वोल्वो ईएम90 को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 116केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर का पावर आउटपुट 272पीएस है। इस वोल्वो इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार का डेब्यू चीन में हुआ है, जहां इसकी फुल चार्ज में रेंज 738 किलोमीटर बताई गई है। ईएम90 अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी करीब 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

क्या भारत में होगी लॉन्च

वोल्वो ने अभी नई ईएम90 इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारत में लॉन्च करने की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हमारा मानना है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत में भी पेश की जा सकती है। भारत में टोयोटा वेलफायर की सफलता को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां पर लग्जरी एमपीवी कारों की डिमांड है। हमारा मानना है कि भारत में इसे 2025 तक उतारा जा सकता है और यहां वोल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहले लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: वोल्वो एक्ससी40 भारत में हुई बंद

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience