• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एएमटी की कीमत में दिसंबर से होगा इजाफा

प्रकाशित: नवंबर 15, 2023 10:28 am । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 433 Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite AMT

  • निसान मैग्नाइट ईज़ेड-शिफ्ट को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरूआती कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

  • इसमें 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ दो ड्राइव मोड दिए गए हैं।

  • मैग्नाइट कार में एएमटी का ऑप्शन केवल 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस) के साथ दिया गया है।

  • निसान मैग्नाइट एसयूवी पांच वेरिएंट (कुरो एडिशन समेत) में आती है।

निसान मैग्नाइट एएमटी को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। यह भारत की सबसे अफोर्डेबल ऑटोमेटिक एसयूवी कार है जिसकी शुरूआती कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हाल ही में निसान ने घोषणा की है कि मैग्नाइट एएमटी की इंट्रोडक्ट्री कीमत 30 नवंबर तक की गई बुकिंग पर ही लागू रहेंगी।

वर्तमान में कीमत

वेरिएंट 

इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम प्राइस 

एक्सई 

  6.50 लाख रुपये 

एक्सएल 

7.44  लाख रुपये 

एक्सवी 

8.21  लाख रुपये 

कुरो एडिशन 

8.67  लाख रुपये 

एक्सवी प्रीमियम 

8.90  लाख रुपये 

मैग्नाइट एएमटी वेरिएंट्स की प्राइस मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

इंजन

Nissan Magnite 1.2-litre NA Petrol Engine

निसान मैग्नाइट एएमटी वेरिएंट्स में केवल 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स क्रमशः 19.35 किलोमीटर प्रति लीटर और 19.70 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) का माइलेज देते हैं।

Nissan Magnite AMT Gearbox

इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें: एयर प्यूरीफायर के साथ मिल रही हैं ये 10 अफोर्डेबल कारें: वायु प्रदुषण का नहीं सताएगा डर, बजट में भी बैठेंगी फिट

नए फीचर

Nissan Magnite EZ-Shift Badging

मैग्नाइट एएमटी कार में कोई नए फीचर्स नहीं जोड़े गए हैं। हालांकि, इस वेरिएंट में ईजेड-शिफ्ट बैजिंग और नया ब्लू और ब्लैक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन जरूर मिलता है।

Nissan Magnite Interior

इसकी फीचर लिस्ट भी मैनुअल वेरिएंट्स जैसी ही है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपेरिजन

Nissan Magnite

भारत में निसान मैग्नाइट कार की कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और रेनो काइगर से है।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience