• English
  • Login / Register

एयर प्यूरीफायर के साथ मिल रही हैं ये 10 अफोर्डेबल कारें: वायु प्रदुषण का नहीं सताएगा डर, बजट में भी बैठेंगी फिट

प्रकाशित: नवंबर 10, 2023 06:51 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन

  • 820 Views
  • Write a कमेंट

10 Most Affordable Cars With An Air Purifier

वायु प्रदूषण भारत में एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसके लिए कई चीजें जिम्मेदार हैं। यह हानिकारक हवा जब सांस के जरिए अंदर जाती है तो यह किसी के भी स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। अभी फेस्टिव सीजन चल रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखी जाएगी। नवंबर 2023 की शुरुआत में दिल्ली का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) स्कोर सबसे ज्यादा 400 के लेवल पर था। बता दें कि 50 या उससे कम का स्कोर ही अच्छी क्वालिटी की हवा को दर्शाता है।

ड्राइविंग के दौरान ऐसी हानिकारक हवा से बचने के लिए कई मास मार्केट कारों में केवल पीएम 2.5 फिल्टर ही नहीं बल्कि बिल्ड-इन एयर प्यूरीफायर फीचर भी मिल रहा है। यहां हमनें 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम बजट में आने वाली उन कारों की लिस्ट तैयार की है जिसमें बिल्ड इन एयर प्यूरीफायर फीचर मिलता है,जिसके बारे में जानेंगे आगे:

 किआ सोनेट

Kia Sonet

किआ सोनेट में एयर प्यूरीफायर फीचर एचटीके प्लस वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। किआ ने इसे 'स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर' का नाम दिया हुआ है, यह फीचर वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है। रीडआउट के साथ दी गई एयर प्यूरीफायर यूनिट को इसमें आगे की सीटों के बीच में सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट पर पोज़िशन किया गया है। सोनेट एचटीके प्लस वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

हुंडई वेन्यू

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू एसयूवी में बिल्ड-इन एयर प्यूरीफायर फीचर दिया गया है जिसे कंपनी ने 'ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर' नाम दिया है। यह फीचर इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में एसएक्स (ओ) वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, लेकिन इसे डीजल मैनुअल पावरट्रेन के साथ नहीं दिया गया है। वेन्यू एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 9.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

किआ सेल्टोस

2023 Kia Seltos

सोनेट की तरह ही किआ सेल्टोस कॉम्पेक्ट एसयूवी में भी इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर फीचर दिया गया है। सेल्टोस इस फीचर के साथ आने वाली सबसे पुरानी मास मार्केट कार है। एयर प्यूरीफायर फीचर को इसमें लॉन्चिंग के दौरान 2019 में ही शामिल कर दिया गया था। इसमें एयर प्यूरीफायर सिस्टम के साथ हैप्टिक कंट्रोल्स और परफ्यूम डिफ्यूज़र मेकेनिज़्म दिया गया है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में यह फीचर मिड वेरिएंट एचटीके से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरूआती कीमत 12.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

टाटा नेक्सन

Tata Nexon

नई टाटा नेक्सन एसयूवी में भी अब एयर प्यूरीफायर फीचर शामिल कर दिया गया है जो डस्ट सेंसर के साथ आता है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में यह फीचर टॉप वेरिएंट फियरलैस के साथ मिलता है, जिसकी कीमत 12.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

हुंडई वरना

Hyundai Verna

हुंडई वरना में इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर फीचर टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। यह सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें यह फीचर दिया गया है। इस कॉम्पेक्ट सेडान कार के एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 14.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा कार में भी एयर प्यूरीफायर फीचर दिया गया है जिसे 'ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर' नाम से जाना जाता है। सेल्टोस की तरह ही इस एसयूवी कार में भी एयर प्यूरीफायर के साथ हैप्टिक कंट्रोल्स और परफ्यूम डिफ्यूज़र मेकेनिज़्म मिलता है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में यह फीचर एसएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरूआती कीमत 14.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

किआ कैरेंस

Kia Carens

किआ कैरेंस कार के साथ भी एयर प्यूरीफायर फीचर दिया गया है जो वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करता है। इस एमपीवी कार में यह फीचर मिड लग्ज़री वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

टाटा नेक्सन ईवी

Tata Nexon EV

पेट्रोल-डीजल वर्जन की तरह ही टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में भी एयर प्यूरीफायर फीचर एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) डिस्प्ले के साथ दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में यह फीचर टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड में मिलता है, जिसकी कीमत 17.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

टाटा हैरियर

Tata Harrier

नई टाटा हैरियर कार में भी एयर प्यूरीफायर फीचर दिया गया है। यह फीचर एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका इस्तेमाल आप हवा के सटीक स्तर का पता लगाने के लिए कर सकते हैं। हैरियर एसयूवी में यह फीचर मिड वेरिएंट एडवेंचर+ से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 21.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

टाटा सफारी

Tata Safari

हैरियर की तरह ही नई टाटा सफारी में भी एयर प्यूरीफायर फीचर एक्यूआई डिस्प्ले के साथ दिया गया है। टाटा की इस मिड-साइज़ एसयूवी कार में यह फीचर मिड वेरिएंट एडवेंचर+ से मिलना शुरू होता है जिसकी शुरूआती कीमत 22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

यह सभी कारें आपको खराब क्वालिटी की हवा से बचाने में मदद कर सकती है, लेकिन फिर भी हम आपको फेस्टिव सीजन पर बाहर कम निकलने की सलाह देंगे और यदि आपको बाहर जाना भी पड़े तो अपनी सुरक्षा के लिए मास्क जरूर लगाएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience