• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिकअप टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: नवंबर 15, 2023 01:57 pm । सोनूमहिंद्रा ग्लोबल पिकअप

  • 520 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio N Pickup Spied

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड नए पिकअप को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

  • इसके पीछे वाले हिस्से की झलक कैमरे में कैद हुई है जिसमें कॉन्सेप्ट मॉडल वाले काफी एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं।

  • इसका केबिन स्कॉर्पियो एन से मिलता-जुलता हो सकता है जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

  • इसमें स्कॉर्पियो एन के 2.2-लीटर डीजल इंजन का अपडेट वर्जन दिया जाएगा।

  • इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा ने इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक थार के साथ ही स्कॉर्पियो एन बेस्ड एक पिकअप ट्रक का कॉन्सेप्ट दिखाया था जिसे महिंद्रा ग्लोबल पिकअप नाम दिया गया है। हाल ही में नए महिंद्रा पिकअप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमें इसके पीछे वाले हिस्से की झलक नजर आई है। इसका टेस्टिंग मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन से कितना है अलग, जानेंगे आगेः

डिजाइन

Mahindra Scorpio N Pickup Rear

सामने आई फोटो में नए महिंद्रा पिकअप के पीछे वाले हिस्से की झलक देखने को मिली है, जिसमें ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट मॉडल वाले रग्ड और मस्क्यूलर एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं। इसकी पीछे वाली प्रोफाइल बीच से काफी फ्लेट है जिसके बीच में एक हैंडल लगा है। यहां पर बड़ा महिंद्रा लोगो दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि टेललैंप्स का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है।

इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में बड़ा रियर बंपर और स्किड प्लेट दी गई थी जो इसके टेस्टिंग मॉडल में दिखाई नहीं दी है। साइड प्रोफाइल में इसमें स्कॉर्पियो एन वाले ही अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में ऑफ-रोड टायर के साथ अलग डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ग्लोबल पिक अप की पेटेंट इमेज आई सामने, जानिए क्या मिलेगा खास

Mahindra Scorpio N Pickup Side

इसकी साइड प्रोफोइल का लेआउट स्कॉर्पियो एन जैसा ही है। हालांकि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में जो बदलाव थे वो टेस्टिंग मॉडल में नजर नहीं आए हैं, जिनमें साइड स्टेप, रूफ रेक और बड़े व्हील आर्च आदि शामिल है। 

टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि महिंद्रा पिकअप अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसके जल्द ही मार्केट में आने की संभावनाएं नहीं है।

केबिन और फीचर

Mahindra Scorpio N Pickup Interior

सामने आई महिन्द्रा ग्लोबल पिकअप की फोटो में केबिन की साफ झलक कैद नहीं हुई है, हालांकि इससे हम कुछ अंदाजा जरूर लगा सकते हैं। ग्लोबल पिकअप से पर्दा उठाने के दौरान इसके केबिन की जानकारी सामने आई थी, लेकिन हमारा मानना है कि इसका इंटीरियर स्कॉर्पियो एन से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें ब्लैक व ब्राउन केबिन थीम, मल्टी-लेवल डैशबोर्ड और चारों तरफ क्रोम एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स रिपोर्ट: हुंडई क्रेटा को पछाड़कर नंबर 1 बनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और क्लासिक

महिंद्रा पिकअप में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है जिसके तहत ड्राइवर ड्रॉसिनेस डिटेक्शन जैसे फीचर मिल सकते हैं।

इंजन

Mahindra Scorpio N Pickup Rear

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप में स्कॉर्पियो एन वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन (175पीएस/400एनएम) का अपडेट वर्जन दिया जाएगा और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस पिक अप ट्रक में मल्टीपल ड्राइव मोड के साथ 4-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra Scorpio N Pickup

महिंद्रा ने ग्लोबल पिकअप की लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं किया है, हालांकि हमारा मानना है कि यह मार्केट में 2026 तक आ सकता है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा, जबकि टोयोटा हाइलक्स से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

was this article helpful ?

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience