मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: नवंबर 17, 2023 06:41 pm । सोनूमारुति ईवीएक्स

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki eVX spied

  • मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स का कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया था।

  • इसके केबिन में कनेक्टेड डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

  • इसमें 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक होगी।

  • भारत में इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में जापान मोबिलिटी शो के दौरान शोकेस किया गया था। जून 2023 में यह अपकमिंग कार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी और अब इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में टेस्ट करते देखा गया है। यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जिसे 2025 तक उतारा जा सकता है।

क्या आया नजर?

मारुति सुजुकी ईवीएक्स के टेस्ट मॉडल को ब्लैक कवर से ढ़का हुआ था, जिसमें इसके रियर और साइड प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। इस बार नजर आए टेस्टिंग मॉडल से इसके साइज का एक आईडिया लग गया है और इसका साइज नई मारुति ग्रैंड विटारा के बराबर हो सकता है।

Maruti Suzuki eVX 360-degree camera spied

फोटो में इस एसयूवी के बाएं फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट भी नजर आ रहा है। टेस्टिंग मॉडल में बाएं ओआरवीएम पर कैमरा माउंट किया गया है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इसमें 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया जाएगा। टेस्टिंग मॉडल में हूबहू वैसे ही अलॉय व्हील दिए गए हैं जो कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें टेस्टिंग के दौरान नजर आए थे। इसके आगे वाले हिस्से की झलक कैमरे में कैद नहीं हुई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसमें एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, और स्टाइलिश बंपर दिए जा सकते हैं।

केबिन और फीचर

Maruti Suzuki eVX concept interior

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में केबिन से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि सुजुकी ने जापान ऑटो शो में इसके केबिन से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की थी। इसमें कंबाइड डिस्प्ले मिलेगी जिनमें एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इन स्क्रीन के अलावा ईवीएक्स के केबिन में पारंपरिक एसी वेंट्स पर वर्टिकल स्लेट, योक स्टाइल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल दिया गया था जो शायद गियर सिलेक्शन के काम आ सकता है।

बैटरी पैक और रेंज

सुजुकी ने अभी तक ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन की जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में कहा था कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक तक दिया जा सकता है। इस बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक है। इसके अलावा यह भी कंफर्म हो चुका है कि ईवीएक्स में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया दिया जिसका मतलब ये ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में आएगी।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी को यदि 20 प्रतिशत से कम बैटरी के साथ एक हफ्ते के लिए पार्किंग में खड़ा कर दिया जाए तो क्या इंपैक्ट आएगा नजर? जानिए यहां

संभावित लॉन्च और प्राइस

Maruti Suzuki eVX spied

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा। इसे नई टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ईवीएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ईवीएक्स

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience