टाटा टियागो ईवी को यदि 20 प्रतिशत से कम बैटरी के साथ एक हफ्ते के लिए पार्किंग में खड़ा कर दिया जाए तो क्या इंपैक्ट आएगा नजर? जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 16, 2023 11:25 am । सोनू । टाटा टियागो ईवी
- 491 Views
- Write a कमेंट
टियागो ईवी के टॉप मॉडल में 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर तक है
इलेक्ट्रिक कार पर स्विच हो रहे लोगों की सबसे बड़ी चिंता इनकी रेंज को लेकर है। रेगुलर पेट्रोल-डीजल कारों को अगर आप एक सप्ताह पार्क करने के बाद भी ट्रिप पर लेकर निकलते हैं तो इसमें आपको ज्यादा सोच विचार करने की जरूरत नहीं रहती है, मगर आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को 20 प्रतिशत कम चार्ज के साथ एक सप्ताह तक पार्किंग में खड़ा कर दें और फिर अचानक से ट्रिप के लिए बाहर निकले तो क्या होगा? आज के आर्टिकल में हमनें टाटा टियागो ईवी के टॉप मॉडल के साथ यही टेस्ट किया है और जानेंगे क्या निकला इसका रिजल्टः
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
इस टेस्ट के बाद हमें पता चला कि इलेक्ट्रिक कार को कम बैटरी चार्ज के साथ यदि एक सप्ताह तक खड़ा कर दें तो गाड़ी की बैटरी का चार्ज समाप्त नहीं होता है। हालांकि यदि आपको दो सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक इलेक्ट्रिक कार को पार्किंग में खड़ा करने की जरूरत पड़ती है तो गाड़ी की बैटरी कम से कम आधी चार्ज रखने की सलाह दी जाती है। इसके बाद बैटरी की अच्छी लाइफ के लिए आपको इसे स्लो चार्जर से चार्ज करना चाहिए ना कि डीसी फास्ट चार्जर से। हम यह भी बताना चाहेंगे कि ये चीज ब्रांड और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, ऐसे में आपके पास जो इलेक्ट्रिक कार है उसकी गाइड या यूजर मैनुअल जरूर देखें।
टाटा टियागो ईवी बैटरी पैक, मोटर और रेंज
टियागो.ईवी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। यह दो बैटरी पैकः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। इसके छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है, जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर बताई गई है। इसके छोटे बैटरी पैक मॉडल में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 61पीएस की पावर जबकि बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की पावर 72पीएस है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को 15एम्पियर होम सॉकेट चार्जर से चार्ज होने में 7 से 8 घंटा लगते हैं। 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 3.6 घंटा लगते हैं, जबकि 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से ये महज एक घंटा के भीतर 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
टाटा टियागो ईवी प्राइस
टाटा टियागो.ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से है।
यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस